शिक्षण संस्थान का महत्व समझे छात्र-छात्राएं :दीपक चौधरी

शिक्षण संस्थान का महत्व समझे छात्र-छात्राएं :दीपक चौधरी
deepak choudhary,

todaybhaskar.com
faridabad| छत्रपति स्कूल बल्लभगढ धु्रव वाटिका में तीन दिनो का फैमिली फेयर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ नगर निगम वार्ड 37 के पार्षद दीपक चौधरी व हरप्रसाद गौड पार्षद ने दीप प्रज्जविल करके किया। इस मौके पर दीपक चौधरी ने कहा कि शिक्षण संस्थान का महत्व अगर छात्र छात्राएं समझ जाये तो अवश्य ही वह एक अच्छा और कामयाब इंसान बन सकता है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वह स्कूल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले ताकि स्कूल व आपका सांमजस्य आपके बच्चे के भविष्य को संवार सके।
दीपक चौधरी ने शहीद छत्रपति सिंह जी के जीवन परिचय का भी वर्णन किया और कहा कि उनके जैसा साहस और हिम्मत हम सभी केा अपने दिलो में रखना होगा तभी हम देश से भ्रष्टाचार व आंतकवाद जैसे कुरूप राक्षसो से छुटकारा पा सकते है। उन्होंने कहा कि इन वीरो के बलिदानो से ही आज हम आजादी की सांस ले रहे है और सुरक्षित है इनका यह देश सदैव ऋणि रहेगा। इस फेमिली फेयर में बच्चो ने विभिन्न तरह की आयोजित प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री हंसराज कपासिया, श्री परमानंद, राजेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, यशवंत सिंह, धु्रव सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY