Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। भांखरी स्थित संत आसारामजी बापू आश्रम द्वारा विद्यार्थियों के लिए तेजस्वी तालीम शिविर का आयोजन 13 से 15 अप्रैल को किया जाएगा। इस शिविर में हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी भागीदारी करेंगे।
भांखरी आश्रम के संचालक श्री रामा भाई ने बताया कि इस तालीम शिविर में विद्यार्थियों को आसन, प्राणायाम, स्वास्थ्य की कुंजियां, परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के नुस्खे, त्रिकाल संध्या, ध्यान और अन्य यौगिक क्रियाएं सिखाई जाएंगी। रामा भाई के सान्निध्य में हो रहे इस शिविर में विद्यार्थियों को अनुभव युक्त सफलता के सूत्र बताए जाएंगे। वहीं अनेक प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं को भी आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में भागीदार को पुरस्कृत किया जाएगा। आश्रम द्वारा देश भर में आयोजित इन शिविरों के माध्यम से लाखों विद्यार्थियों को भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए प्रेरित एवं प्रशिक्षित किया जाएगा।