-20 प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन फरीदाबाद
Todaybhaskar.com
faridabad| एनएच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में चल रहे गीता प्रीमियर लीग में 56 कॉलेजों की टीमों के लगभग 500 छात्र विभिन्न प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखा रहे हैं। इसे देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए हैं। विभिन्न तरह के 20 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इसमें गीताश£ोक उच्चारण, स्वरांजलि, नुक्कड़ नाटक, वेशभूष, रंग लेप आदि प्रमुख आयोजन है।
faridabad| एनएच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में चल रहे गीता प्रीमियर लीग में 56 कॉलेजों की टीमों के लगभग 500 छात्र विभिन्न प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखा रहे हैं। इसे देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए हैं। विभिन्न तरह के 20 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इसमें गीताश£ोक उच्चारण, स्वरांजलि, नुक्कड़ नाटक, वेशभूष, रंग लेप आदि प्रमुख आयोजन है।
शनिवार को चार प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
छात्रों ने फोटो विद द मोटो, जैम ऑफ-द बैटल ऑफ बैंडस, रंग लेप -पेंट द फेस, व वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें छात्रों का उत्साह देखते बन रहा था। छात्रों ने अपनी प्रतिभा से सभी को चकित कर दिया था। इन प्रतियोगिता का मकसद छात्रों की प्रतिभा को लोगों के सामने रखना था। फेस्ट में लोयोला कॉलेज (नून्गमबकम, चेन्नई, तमिलनाडू ), लवली प्रोफेषनल यूनिवर्सिटी (फगवाड़ा,पंजाब), पी. ई. सी.यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (चण्डीगड़, पंजाब),अमेटी यूनिवर्सिटी (नोएडा), गलगोटिया यूनिवर्सिटी (नोएडा),स्काई लाइन इंस्टीयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (ग्रेटर नोएडा), क्रिस्ट इंस्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट (गाजियाबाद), महर्षि दयानन्द विष्वविद्यालय (रोहतक) व नई दिल्ली से आत्माराम कॉलेज, देषबंधु कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी (साउथ कैम्पस),कमला नेहरू कॉलेज, इग्नू व दिल्ली एन. सी. आर. के कई कॉलेजों ने भाग लिया।
3200 छात्रों व 78 शिक्षकों ने दी थी परीक्षा
गीता प्रीमियर लीग के अंतर्गत हुई गीता पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रतियोगिता में 3200 छात्रों व 78 शिक्षकों ने भाग लिया था। इसी कड़ी में आज सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डी. ए. वी. षताब्दी कॉलेज, इस्कॉन व सूर्या द्वारा लगभग 4 लाख तक के पुरस्कार प्रदान किये जाएगा। इस्कॉन ने वस्तुनिष्ठ प्रश्र तैयार किए थे। साथ ही गीता पुस्तक और 50 हजार पुरस्कार वितरण में सहयोग कर रहा है।
छात्रों ने फोटो विद द मोटो, जैम ऑफ-द बैटल ऑफ बैंडस, रंग लेप -पेंट द फेस, व वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें छात्रों का उत्साह देखते बन रहा था। छात्रों ने अपनी प्रतिभा से सभी को चकित कर दिया था। इन प्रतियोगिता का मकसद छात्रों की प्रतिभा को लोगों के सामने रखना था। फेस्ट में लोयोला कॉलेज (नून्गमबकम, चेन्नई, तमिलनाडू ), लवली प्रोफेषनल यूनिवर्सिटी (फगवाड़ा,पंजाब), पी. ई. सी.यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (चण्डीगड़, पंजाब),अमेटी यूनिवर्सिटी (नोएडा), गलगोटिया यूनिवर्सिटी (नोएडा),स्काई लाइन इंस्टीयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (ग्रेटर नोएडा), क्रिस्ट इंस्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट (गाजियाबाद), महर्षि दयानन्द विष्वविद्यालय (रोहतक) व नई दिल्ली से आत्माराम कॉलेज, देषबंधु कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी (साउथ कैम्पस),कमला नेहरू कॉलेज, इग्नू व दिल्ली एन. सी. आर. के कई कॉलेजों ने भाग लिया।
3200 छात्रों व 78 शिक्षकों ने दी थी परीक्षा
गीता प्रीमियर लीग के अंतर्गत हुई गीता पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रतियोगिता में 3200 छात्रों व 78 शिक्षकों ने भाग लिया था। इसी कड़ी में आज सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डी. ए. वी. षताब्दी कॉलेज, इस्कॉन व सूर्या द्वारा लगभग 4 लाख तक के पुरस्कार प्रदान किये जाएगा। इस्कॉन ने वस्तुनिष्ठ प्रश्र तैयार किए थे। साथ ही गीता पुस्तक और 50 हजार पुरस्कार वितरण में सहयोग कर रहा है।