कन्या भ्रूण हत्या रोकने के प्रति छात्रों को किया जागरूक

कन्या भ्रूण हत्या रोकने के प्रति छात्रों को किया जागरूक
vasdev arora faridabad
सरकारी कालेज तिगांव में आयोजित बेटी बचाओ अभियान कार्यक्रम में मौजूद टीम के सदस्य
vasdev arora faridabad

सरकारी कालेज तिगांव में आयोजित बेटी बचाओ अभियान कार्यक्रम में मौजूद टीम के सदस्य

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। पंजाबी फैडरेशन फरीदाबाद के अन्र्तगत चल रहे बेटी बचाओ अभियान का एक कार्यक्रम सरकारी कालेज तिगांव में सह प्रौफेसर डा. राजेन्द्र तंवर की अध्यक्षता में सम्मपन हुआ। राजेन्द्र तंवर ने बेटी बचाओ अभियान की टीम का स्वागत किया और बताया कि हमारे कालेज के छात्र गांव गांव जाकर लोगों को बेटी बचाओ के लिये जागृत करेगें।
प्रधान वासदेव अरोड़ा ने कहा कि कन्या भू्रण को रोकने की पहल हमने एक वर्ष पहले की थी और वह दिन दूर नही जब कन्या भू्रण हत्या देश की सभी संस्थाओं का मुख्य एजेंडा होगा। उन्होने युवाओं को बेटी बचाओ अभियान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को कहा ताकि देश को एक नई सोच के साथ आगे बड़ा सकें।
इस मौके पर राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद, सलाहाकार जगजीत कौर, फाउडंर सदस्य तिलकराज शर्मा, महासचिव महेश पहूजा ,फरीदाबाद प्रधान सुमन बक्शी, एन आई टी जोन प्रधान सुमन रेखा,बलभगड़ प्रधान शीतल लूथरा,फरीदाबाद शहरी प्रधान शालीनी मेहता, कला र्निदेशक अपिन्द्र कौर, मीनाक्षी चानना आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY