Todaybhaskar.com
faridabad| हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर प्रस्तावित 20 फरवरी की प्रदेशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिये चलाये जा रहे जनसम्पर्क अभियान के तहत आज हरियाणा रोडवेज बल्लभगढ़, आबकारी व कराधान विभाग, तहसील आदि अन्य कई विभागों में जाकर हड़ताल को सफल बनाने की दिशा में यूनियन के नेताओं ने कमर कसी।
गेट मीटिंग के माध्यम से एच.एस.ई.बी. वर्कर्स यूनियन की यूनिट ओल्ड व ग्रेटर फरीदाबाद, एनआईटी व बल्लभगढ़ की कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में बिजली दफ्तरों, पॉवर हाउसों, जनसवस्थ्य विभाग व बिजली शिकायत केंद्रों सहित कई विभागों का दौरा कर गेट मीटिंगें की । फरीदाबाद बिजली यूनियन के सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा सहित यूनिट प्रधान लेखराज चौधरी, रामनिवास व बलबीर कटारिया ने अपने संयुक्त सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार की शोषणकारी नीतियों से समाज का हर वर्ग आज पूर्णतः त्रस्त है और सबसे जागरूक और संगठित वर्ग होने के कारण कर्मचारियों का दायित्व बनता है कि वह इस शोषण के प्रति संगठित हों व इसके खिलाफ आवाज उठायें।
उन्होंने कहा कि जब भी कर्मचारियों को कोई सुविधा देने की बात आती है तो सरकार कानूनी पेचीदगियों तथा कोर्ट के निर्णय का हवाला देती है लेकिन जब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने समान काम समान वेतनमान देने के आदेश पारित किया, किन्तु सरकार उसे भी लागू करने से पीछे हट रही है । रोडवेज यूनियन के प्रधान राजसिंह सौरौत, जिला महासंघ के प्रधान महेन्दर सिंह व सचिव जयसिंह गिल ने कहा कि लाखों रुपये शिक्षा पर खर्च करने के बाद योग्य युवाओं को आज नाममात्र वेतन पर ठेकेदारी प्रथा दवारा शोषण किया जा रहा है ।
ये सरकार के लिये निन्दनीय है एक आदमी को दो जून की रोजी-रोटी देने के बजाय बजट न होने का सरकार दवारा रोना रोया जाता है, वहीं दूसरी ओर एक राजनीतिक विशेष के दौरे पर पूरे प्रदेश के संसाधनों को खर्च कर रैली में लाखों झोंक दिये जाते है । सत्ता में आने से पूर्व सरकार ने अपने घोषणापत्र में कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान, बिजली कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस, समान काम समान वेतन दाम, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, कैशलेस मेडिक्लेम आदि सभी वायदों से मुकर चुकी है । हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ उच्चाधिकारियों सहित हरियाणा कर्मचारी महासंघ की 18 तारीख की बैठक में कर्मचारियों की 12 महत्वपूर्ण माँगों पर जो सहमति बनी थी तथा जिसके यूनियन को मिनट्स ऑफ मीटिंग भी जारी कर दिये गये थे । लिखित में वायदा करने के पश्चात भी सरकार ने हरियाणा दिवस के उपलक्ष में एक नवम्बर 2017 को किसी भी माँग को पूरा करने का हरियाणा कर्मचारी महासंघ को आश्वासन दिया था पर अपना वायदा पूरा नही किया । जिस कारण पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है और 20 फरवरी की हड़ताल में कर्मचारी प्रदेश की सरकार को माकूल जवाब देगा।
गेट मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों को यूनिट सचिव जयभगवान आंतिल, गीता देवी, सुमन, सविता, मूर्ति कटारिया, दयानन्द, भरत सिंह नेगी, कर्मबीर यादव, श्रीपाल, पवन, सुनील, रामपाल, देविन्दर,पन्नालाल, ईश्वरसिंह, मौजेलाल सहित सभी कर्मचारियों ने अपने नेताओं को हड़ताल में शतप्रतिशत कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित कर सरकार को मुँहतोड़ जवाब देने का आश्वासन दिया ।