todaybhaskar.com
faridabad| बिजली कर्मचारियोंं का 16 नवम्बर, 2015 से सर्कल कार्यालय पर चल रहा अनिश्चितकालीन प्रदर्शन रंग लाया और बिजली निगम प्रबंधकों ने निलंबित किए एसडीओ विक्रम सोलंकी, सीए बलराम शर्मा व क्लर्क प्रीतम सिंह को बहाल कर दिया। इन बेकसूर कर्मचारियों को दस दिन बाद मिले न्याय के बाद बिजली कर्मचारियों व अधिकारियों में खुशी का माहौल था।
कर्मचारियों ने इनको फूलमाला पहनाकर हौसलाफजाई की और खुशी के तौर पर लड्डू बांटे गए। इस अवसर पर सर्कल सचिव लज्जाराम की अध्यक्षता में आयोजित कर्मचारियों की सभा को सम्बोधित करते हुए ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज वर्कर यूनियन के महासचिव सुभाष लाम्बा ने कहा कि यह कर्मचारियों की एकता के साथ किए संघर्ष व सच्चाई की जीत है। उन्होंने पिछले 10 दिनों से उपभोक्ताओं को हुई परेशानियों पर खेद व्यक्त करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों से उपभोक्ताओं के ड्यूटी टाईम के बाद भी कार्यालयों में बैठकर पिछले कार्यों को निबटाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिल बनाने की सॉफ्टवेयर की निजी कंपनी के कारण आगे भी कोई गलत बिल आ सकता है, लेकिन उपभोक्ता अपने बिल को लेकर सम्बंधित सब-डिविजन में आएं और तुरंत प्रभाव से बिना किसी परेशानी के उसको दुरुस्त किया जाएगा। इस अवसर पर पारित एक प्रस्ताव में शिकायतों के बावजूद सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा बनाए जा रहे गलत बिलों की जांच करके कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग की। यूनियन को निगम के निदेशक ने आश्वासन दिया है कि किसी भी डाटा एंट्री ऑपरेटर के वेतनमान में कटौती नहीं की जाएगी। किसी वजह से कटौती की भी गई है तो एरियर सहित उसका भुगतान अगले माह कर दिया जाएगा। इसके बाद 16 नवम्बर से चल रहा अनिश्चितकालीन आन्दोलन समाप्त कर दिया गया।
कर्मचारी सभा को इंजीनियर एसोसिएशन के जिला प्रधान नीरज दलाल, जोनल सचिव एस के मंगला, डिप्लोमा होल्डर एसोसिएशन के प्रधान जवाहर सिंह, बिजली यूनियन के नेता अशोक कुमार, सतपाल नरवत, शब्बीर अहमद, फूलमन, परमाल सिंह, रमेशचंद तेवतिया, मनोज जाखड़ आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।