Todaybhaskar.com
Faridabad| केंद्र की भाजपा सरकार 15 लोगों के तीन लाख 17 हजार करोड़ रुपए माफ कर सकती है, लेकिन देश के 62 लाख किसानों का दो लाख करोड़ रुपए माफ नहीं कर रही। इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान-मजदूर विरोधी है। उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को छपरौला गांव में पूर्व चेयरमैन हरिचंद तेवतिया द्वारा आयोजित जनाक्रोश रैली में कहीं।
पांच राज्यों के चुनावों को सुरजेवाला ने मिशन-2019 का सेमीफाइनल बताते हुए कहा कि बीजेपी की विदाई तय है। देश की जनता के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं और नरेंद्र मोदी जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी के चलते चपरासी के पद के लिए पीएचडी, एमबीए, एलएलबी और एमएड प्रत्याशियों ने परीक्षा दी।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार जुमलों की सरकार है| भाजपा ने चार साल झूठ की राजनीति की है और जब चुनाव सिर पर है तो हिन्दू-मुस्लमान की राजनीति कर रही है| महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व मंत्री एसी चौधरी व पूर्व विधायक अजमत खान आदि मौजूद थे।