ऑल इंडिया मैन्यूफेक्चरर्स आर्गनाइजेशन की हरियाणा इकाई ने बनाई रणनीति
उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मांगा समर्थन और सुझाव
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। सरकारों ने उद्योगों को विकसित करने के लिए स्थान नहीं बनाए और जब उद्यमियों ने अपने पुरुषार्थ से उद्योग स्थापित कर लिए तो विभिन्न विभाग उन्हें नॉन कंफर्मिंग कहकर परेशान करते हैं। यह बात आज ऑल इंडिया मैन्यूफेक्चरर्स आर्गनाइजेशन की बैठक में सदस्यों ने कही। सदस्यों ने कहा कि अब हमारा एक ही एजेंडा रहेगा कि फरीदाबाद और हरियाणा के समस्त नॉन कंफर्मिंग औद्योगिक क्षेत्रों को कंफर्मिंग करवाना है।
उद्योग संगठन ऑल इंडिया मैन्यूफेक्चरर्स आर्गनाइजेशन समस्त नॉन कंफर्मिंग व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की लड़ाई लड़ेगा। इसके लिए आज संस्थान ने गोल्फ कोर्स में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें अन्य उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की। हरियाणा के चेयरमैन कपिल मलिक ने बताया कि सभी सदस्य इस बात को लेकर चिंतित थे कि उन्हें नॉन कंफर्मिंग क्षेत्र में इंडस्ट्री होने का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन क्षेत्रों में बैंक लोन नहीं देते और तो और बाहर से काम पाने में भी अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं उपाध्यक्ष एस के सचदेवा ने बताया कि हम एक सम्मेलन में प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर को बुलवा कर अपनी मांगें उनके सामने रखेंगे और उन्हें मनवाने का प्रयास करेंगे। इसमें नॉन कंफर्मिंग को कंफर्मिंग करवाना प्रमुख मुद्दा है। इसके अलावा फरीदाबाद में मदर यूनिट लाने और एनआईटी की इंडस्ट्रीज को आईएमटी में स्थापित करना भी प्रमुख मांगें हैं।
इस बैठक में रमणीक प्रभाकर, यशपाल तनेजा, पीसी गोयल, मनीष मल्होत्रा, मुकेश गंभीर, एसएस आहूजा, आरपी सिंह, विनोद बंसल, दीपक कपूर, इंदरजीत सिंह, विक्रम साहनी, जितेंद्र पाल शाह आदि मौजूद रहे।