Todaybhaskar.com
faridabad| हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनखीर गांव के सरकारी स्कूल के मैदान में अनखीर कबडड्ी प्रतियोगिता(पंचायती) का आयोजन किया गया जिसमें भिवानी, रोहतक, फरीदाबाद, सोनीपत, गुडग़ांव, पलवल,सोहना,होडल की टीमों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी क्राईम राजेश चेची जबकि विशिष्ट अतिथि एसीपी बह्रसिंह पोसवाल,एसीपी यशपाल खटाना,एसीपी अजब सिंह बैसोया(दिल्ली),सीआईए इस्पेक्टर सतेन्द्र रावल,सीआईए इस्पेक्टर सुरेश भड़ाना,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप,आप नेता एवं पाली क्रेशर जोन के अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना,समाजसेवी अनिल तंवर उपस्थित थे।
इसके अलावा अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के महेश फागना,महेश बैसोया,अनुराग गुर्जर,गौरव तंवर,जितेन्द्र तवंर,मस्तु गुर्जर,राजेश भड़ाना व नेत्रपाल गुर्जर मौजूद थे। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि राजेश चेची व अन्य गणमान्य अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए राजेश चेची ने कहा कि खेलों में अच्छा भविष्य है और खेल प्रतिभाएं इसमें मेहनत व लगन से अपने भविष्य को उज्जवल बना सकती है।
उन्होनें कहा कि खेल खेलने से स्वास्थय बढिय़ा रहता है। सभी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी उतना ही महत्व दे जितना पढ़ाई को देते है। राजेश चेची ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में हार जीत काई मायने नहीं रखती। उन्होनें कहा कि खेल से आसपी भाईचारा बढ़ता है। उन्होनें कहा कि खेलों से नशे को हमेशा दूर रखें क्योकि नशा इंसान की जिसमानी ताकत को तो खत्म करता ही है साथ ही साथ घर में और समाज में अशांति पैदा करता है, इसलिए आज हम सभी को यह प्रण करना है कि हमे नशे के खिलाफ जोर शोर से लोगों को जागरूक करना है। इस मौके पर समाजसेवी अनिल तंवर ने कहा कि खेलो से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होनें खिलाडिय़ों को आह्रवान किया कि वे खेलों में हार जीत की भावना से ऊपर उठकर पूरी तन्मयता से खेलें। इस अवसर पर महेश फागना ने कहा कि प्रतिस्र्पधा के इस युग में खिलाडिय़ों में लगन,ईमानदारी व मेहनत करने का जज्बा होना चाहिए ताकि आगे आने वाली कठिनाईयों व समस्याओं पर वे विजय प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम के अंत में गांववासियों ने सभी गणमान्य अतिथियों को पगड़ी बांधकर व शॉल ओढक़र सम्मानित किया। इस अवसर पर चौ.हसंा मैम्बर,चौ.चन्दी सरपंच,चौ.सिंह राज,चौ.रामरतन,चौ.धम्मन,चौ.जगत सिंह,चौ.शीशपाल,चौ.महेन्द्र फौजी,अनिल तंवर समाजसेवी,हरेन्द्र भड़ाना,प्रवीण चौधरी,मनोज इत्यादि लोग मौजूद थे।