छोटी छोटी बच्चियों के साथ दरिंदगी बर्दाश्त नहीं करेगा समाज – योगी तेजपाल सिंह

छोटी छोटी बच्चियों के साथ दरिंदगी बर्दाश्त नहीं करेगा समाज – योगी...
yogi tejpal singh

समालखा में सात साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों को पकडऩे के लिए दिया ज्ञापन
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव योगी रामनिवास राठी ने समालखा में सात साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने एसएसपी पानीपत शशांक कुमार सावन को एक ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को तुरंत पकडऩे की अपील की।
योगी तेजपाल सिंह ने कहा कि नन्ही बच्चियों से दरिंदगी करने वालों के साथ और ज्यादा सख्ती एवं तत्परता अपनाई जानी चाहिए। उन्होंने एसएसपी को कहा कि आरोपियों को तुरंत पकडक़र फांसी के फंदे तक ले जाया जाए और सरकार से पीडि़त परिवार को सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता दिलाई जाए। गौरतलब है कि थाना समालखा अंतर्गत एक बच्ची के साथ दरिंदगी होने के बावजूद पुलिस का व्यवहार लचीला पाए जाने पर योगी समाज गुस्से में है। उनका कहना है कि पुलिस समाज की बच्ची के आरोपियों के साथ लचीला तरीका अपना रही है। जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि पुलिस ने कड़ी और तुरंत कार्रवाई नहीं की तो समाज सडक़ से लेकर विधानसभा तक हर रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी।
इस मामले में एसएसपी शशांक कुमार सावन ने ज्ञापन देने वाले पीडि़ता के पिता एवं समाज की सरदारी को तीव्र गति से जांच करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम आरोपियों के बहुत नजदीक हैं, हमें बहुत जल्द सफलता हासिल होगी और किसी आरोपी के साथ नरमी का व्यवहार नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में पीडि़त बच्ची के पिता, समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार सफीदों, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी योगी जितेन्द्र उपाध्याय (खतौली), प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा उम्मेद छतेहरा, हरियाणा प्रभारी उमेद शास्त्री, उपाध्यक्ष रामकुमार दीवान, युवा प्रदेश सचिव प्रदीप उपाध्याय, पानीपत जिलाध्यक्ष रोहताश जोगी, सोनीपत जिलाध्यक्ष मोनी जोगी, करनाल जिलाध्यक्ष महाबीर दहा आदि अनेक सामाजिक व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY