… तो इसलिए बढ़ रहा फरीदाबाद में प्रदूषण  

… तो इसलिए बढ़ रहा फरीदाबाद में प्रदूषण  
Ln Parashar

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। पिछले महीने फरीदाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर बना था। शहर के अधिकारी अगर लापरवाह न होते तो ये तमगा फरीदाबाद को न मिलता। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष वकील एल एन पाराशर का जिन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है और उनका कहना है कि गुरुग्राम रोड के पास अरबों का राख घोटाला हो रहा है जहाँ से भारी मात्रा में राख बेंची जा रही है और नियम क़ानून का पालन न कर हर रोज वहां से सैकड़ों ट्रक राख निकाली जा रही है और फरीदाबाद में प्रदूषण फैलाया जा रहा है। वकील पाराशर ने कहा कि भाखरी के पास थर्मल पवार की राख चोरी हो रही है और उन्हें सूचना मिली है कि कुछ नेता प्रति ट्रक वसूली कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यहाँ कई मशीने लगी हैं जो ट्रकों पर राख भर रही हैं और ये राख इतनी उड़ती है कि आस पास के लोग ही नहीं पूरा फरीदाबाद प्रदूषण से परेशान है। उन्होंने कहा कि नेताओं के नाम अभी तक पता नहीं चल सके हैं लेकिन जल्द उनके नामों का भी खुलासा होगा। वकील पाराशर ने बताया कि इस राख को लेकर  नवादा, गाजीपुर और भांकरी के निवासी कई बार जिला प्रशासन से मिल चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। वकील पाराशर ने बताया कि लगभग 50 फ़ीट गहराई तक खुदाई कर यहाँ से राख्न से साथ साथ पत्थर निकाले जा रहे हैं और माफिआ एक और खूनी झील  बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
वकील पाराशर ने कहा कि यहाँ सैकड़ों ट्रक हमेशा राख से भरे दिख जाएंगे और सभी ट्रक ओवरलोडिंग दिखेंगे। उन्होंने कि इस घोटाले को लेकर मैं पीएम को पत्र लिखने जा रहा हूँ और मांग करूंगा कि राख माफियाओं पर शिकंजा कस फरीदाबाद की जनता को प्रदूषण से बचाया जाये। स्थानीय निवासी एवं युवा समाजसेवी सत्येंद्र फागना ने बताया कि आस पास जितने भी गांव हैं हर गांव के लोग इस राख से दुखी हैं और उनके घरों में इस राख की मोटी परत हर रोज जम जाती है और अब ये राख पूरे फरीदाबाद को प्रदूषित करने लगी है। उन्होंने कहा कि राख माफिया किसी गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ 50 से 70 फ़ीट तक की गहराई तक खुदाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हम ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत फरीदाबाद प्रशासन से कर चुके हैं लेकिन प्रशासन अब तक सो रहा है। उन्होंने बताया कि पूरा जिला इससे प्रदूषित हो रहा है और ये एक बड़ा घोटाला है। इस मौके और एडवोकेट संजीव तंवर ने कहा कि आरटीआई के माध्यम से जानकारी माँगी जाएगी कि ये राख कौन बेंच रहा है और कौन ले जा रहा है।

LEAVE A REPLY