सरकारी स्कूलों में लगेंगी स्मार्ट कक्षा और टैबलेट प्रयोगशाला: रामविलास शर्मा  

सरकारी स्कूलों में लगेंगी स्मार्ट कक्षा और टैबलेट प्रयोगशाला: रामविलास शर्मा  
rambilas sharma

Todaybhaskar.com
चंडीगढ़| हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए टैबलेट प्रयोगशाला और स्मार्ट कक्षाएं शुरू की जाएंगी ताकि वे आधुनिक तकनीक से जल्द सीख सकें। इसके लिए अगले शैक्षणिक सत्र से गुरूग्राम व रेवाड़ी जिलों के 30 स्कूलों में यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।
उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के सीखने का स्तर बढ़ाने के लिए गंभीर रूप से प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कारपोरेट सोशल रिसपोंसिबलिटी कार्यक्रम के तहत ‘हीरो ग्रुप ऑफ कंपनिज’ इस प्रोजेक्ट का पूरा खर्च वहन करेगी, इसके लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के साथ कंपनी का एक एमओयू साइन हुआ है।
श्री शर्मा ने बताया कि सक्षम हरियाणा कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार पूरे प्रदेश में 80 प्रतिशत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में ग्रेड स्तर की योग्यता लाना चाहती है। इसके लिए राज्य में शैक्षिक परिवर्तन के लिए यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि टैबलेट प्रयोगशाला और स्मार्ट कक्षाएं शुरू होने से जहां हरियाणा के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के संचार कौशल में सुधार होगा वहीं उनकी अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ बन पाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट के माध्यम से उच्च और वरिष्ठï माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए कैरियर परामर्श भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए अध्यापकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और समय-समय पर उसकी समीक्षा की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि हरियाणा में यह पहला अवसर है जब शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही स्कूलों में पुस्तकें पहुंचाई जा रही हैं। स्कूलों में पाठ्यक्रम की किताबें देरी से पहुंचने के कारण विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम समय पर पूरा नहीं हो पाता था जिससे छात्र व शिक्षक दोनों ही चिंतित होते थे और परिणाम पर भी असर पड़ता था। परन्तु इस बार सभी जिलों में नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही पाठ्यक्रम की पुस्तके विद्यालयों में पहुंचाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की पुस्तकें सरकार की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि आज से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इस बार पुस्तकों के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी।

LEAVE A REPLY