-हर वार्ड को दी जाएगी एक-एक हजार एलईडी लाइट
-12 करोड रुपये का बजट हुआ मंजूर
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। प्रस्तावित स्मार्ट सिटी को 40 हजार एलईडी लाइटों से रोशन किया जाएगा। जिसके लिए 12 करोड रुपये का बजट मंजूर किया गया है। यह घोषणा नगर-निगम के सभागार में वर्ष 2018-2019 का बजट सत्र बैठक में महापौर सुमन बाला एवं उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने की। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर में एलईडी लाइट लगनी शुरू हो जाएंगी।
गौरतलब है कि अब तक शहर में हेलोजन एवं सीएफएल लाइटें लगी हुई हैं। जिससे निगम का बिजली बिल अधिक आता है और मेंटीनेंस पर अधिक रुपये खर्च करने पड़ते हैं। जिससे निगम की आय कम और खर्च ज्यादा होता है। जिसको लेकर निगम की बजट बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी।
#हर वार्ड को मिलेंगी एक-एक हजार लाइट
सामान वार्ड सामान काम को देखते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वार्ड को हजार एलईडी लाइट दी जाएंगी। जिसमें प्रथम चरण में 250 लाइट दी जाएंगी और चार चरणों में यह काम पूरा किया जाएगा। मौजूद पार्षदों ने कहा कि शुरूआत की लाइट उन्हें जल्द दे दी जाएं ताकि उन्हें तसल्ली होती रहे कि वार्ड में विकस कार्य हो रहे हैं।
#पूरे शहर में लगी हैं 54 हजार स्ट्रीट लाइट
बैठक में पार्षदों ने कहा कि पूरे शहर में 54 हजार स्ट्रीट लगी हुई हैं। जिस हिसाब से एक वार्ड में कम से कम 1200 एलईडी लाइट मिलनी चाहिए। जिस पर मेयर सुमन बाला ने कहा कि पहले यह लग जाएं, कम पड़ेंगी तो बाद में और एलईडी लाइट आ जाएंगी।
#तुम मेरे वार्ड की लाइटें ले लेना
वार्ड पांच पार्षद ललिता यादव ने कहा कि हमें एलईडी लाइटें नहीं दी जाएंगी। हमारे साथ दोगला पन होता है। जिस पर मेयर सुमन बाला ने कहा कि तुम मेरे वार्ड की एलईडी लाइट ले लेना और जब उनके वार्ड को दी जाएं तो वह मेरे वार्ड में लगवा दी जाएं जिस पर ललिता यादव ने कहा कि हां पहले मेरे वार्ड में एलईडी लाइट लगनी चाहिए ताकि वार्ड में अंधेरा खत्म हो सके।
#क्यों लगेंगी एलईडी लाइट
शहर में एलईडी लाइटों को लगाने का मकसद यह है कि एलईडी लाइटें कम मेंटीनेंस पर चलती है। इन लाइटों की वारंटी दी जाती है। जिससे यह ज्यादा समय तक चलती है। वहीं एलईडी लाइट पर कम बिजली खपत होती है। जिससे निगम पर बिजली बिल भार कम होगा।