गड्ढों में फंस गई स्मार्ट सिटी 

गड्ढों में फंस गई स्मार्ट सिटी 
smart city faridabad

-सडक़ पर जल जमा होने से बढ़ी परेशानी
-सडक़ पर सीवर ओवरफ्लो होने से लग जाता है जाम
yashvi goyal  
फरीदाबाद। प्रस्तावित स्मार्ट सिटी के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।  हार्डवेयर रोड पर सीवर ओवरफ्लो होने के कारण रोड पर पानी भर गया। जिससे पूरा दिन रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। हालात यह थे कि रोड पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। जिसकी सुध किसी ने नहीं ली।
गौरतलब है कि हार्डवेयर रोड पिछले कई दिनों से टूटी हुई है। सडक़ गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है लेकिन रोड पर सीवर ओवरफ्लो होने के कारण सीवर का पानी रोड पर बने गड्डों में भर गया। जिससे वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ा। रोड पर पूरा दिन जात लगा रहा। दोपहिया वाहन रोड की हालत देख वापस जा रहे थे। गनीमत यह रही कि रोड पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

बरसात के दिनों में हो जाता है बुरा हाल
हार्डवेयर रोड पर गड्ढों व सीवर ओवरफ्लो होने के कारण बरसात के दिनों में इस रोड पर बुरा हाल हो जाता है। दोपहिया वाहन चालक इस रोड से जाना बंद कर देते हैं।

निगम नहीं देता ध्यान, पुलिसकमी भरते हैं गड्ढे
हार्डवेयर रोड पिछले कई सालों से टूटी हुई है लेकिन निगम की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता। नजदीक स्थित पुलिस चौकी के कर्मचारियों की ओर से समय-समय पर गड्डों में मिट्टी व पत्थर ड़ालने का काम किया जाता है। ताकि गड्ढों की वजह से यातायात व्यवस्था बनी रहे।

फोटो- हार्डवेयर रोड पर बने गड्ढो में जमा जल के कारण रेंग कर चल रहे वाहन।

LEAVE A REPLY