Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। फ्लैटों के ड्रा में हुई कथित धांधली के विरोध में आज किसान मजदूर कालोनी, प्रेम नगर एवं सेक्टर-17-18 बाईपास के समीप बनी झुग्गियों में रह रहे लोगों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व प्रदेश कांग्रे्रस कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त की अनुपस्थिति में अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया को ज्ञापन दिया।
अतिरिक्त उपायुक्त को दिए गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि वह पिछले 35 वर्षाे से यहां रह रहे है और हुडा विभाग ने 1581 फ्लैटों के ड्रा निकाले, जबकि यहां की आबादी करीब 5000 है। इस ड्रा को निकालने के बाद भी लगभग यहां रहने वाले सभी लोग फ्लैटों से वंचित है। उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार अगर झुग्गियों में रहने वाले लोगों को हटाया जाता है तो उन्हें उनकी झुग्गी से 7-8 किलोमीटर के दायरे में फ्लैट या प्लाट देना होगा, जबकि हुडा विभाग उन्हें सेक्टर-56 स्थित आशियाना फ्लैटों में स्थानांतरित कर रहा है, जो कि करीब 15-17 किलोमीटर दूरी पर है और वह फ्लैट भी जर्जर हालत में है। वहीं हुडा विभाग ने फ्लैट देने की एवज में पहले 3 लाख रूYपए किस्तों में देने की बात कहीं थी और अब विभाग के अधिकारी 6.5 लाख रूYपए की मांग कर रहे है, जो कि गरीबों की जेबों पर सीधा-सीधा डाका है।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से गरीब विरोधी सरकार है। इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव गरीबों को बसाने का काम किया है, जबकि भाजपा सरकार गरीबों को उजाड़ने पर तुली हुई है। इन भाजपाईयों ने साढे तीन साल में विकास का कोई काम तो नहीं किया बल्कि महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ाकर लोगों को जेबों पर डाका डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपाईयों की सोच इतनी क्षीण हो चुकी है कि अब वह उच्च न्यायालय के आदेशों को दरकिनार कर गरीबों के लिए आवंटित होने वाले फ्लैटों के ड्रा में भी धांधलेबाजी करवाकर अपने यारों-प्यारों को फ्लैट दिलवा रहे है, जो उनकी औंछी मानसिकता को दर्शाता है।