सत्य की डगर पर चलने वाले की विजय होती है: इन्द्र कुमार

सत्य की डगर पर चलने वाले की विजय होती है: इन्द्र कुमार
faridabad news
भागवत प्रवक्ता आचार्य श्री इन्द्र कुमार श्रीमद़ भागवत सुनाते हुए
faridabad news

भागवत प्रवक्ता आचार्य श्री इन्द्र कुमार श्रीमद़ भागवत सुनाते हुए

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सेक्टर-11 स्थित श्री लाल द्वारा मंदिर में आयोजित श्रीमद़ भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञानयज्ञ के दौरान भागवत प्रवक्ता आचार्य श्री इन्द्र कुमार (श्री चित्रकूट धाम) ने व्यास पीठ पर विराजमान होकर श्रृद्वालुओं को अपने मुखारबिन्द से ओजस्वी ललित सुमधर वाणी द्वारा कथामूतका रसास्वदन कराया।
आचार्य श्री इन्द्र कुमार ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि सत्य की डगर पर चलने वाले की हमेशा विजय होती है और किसी का तिरस्कार करना और उसे हानि पहुंचाना मानव को अंधकार में ले जाता है।
उन्होनें कहा कि सत्य वचन में बल होता है और सत्य ही व्यक्ति का मनोबल बढ़ाता है। उन्होनें कहा कि सभी को मिलकर सौहार्द्रपूर्ण व अहिंसा प्रियसमाज की स्थापना में हाथ बंटाना होगा तभी आर्दश समाज की स्थापना हो सकेगी, जहां सभी समान रूप से रह सकें किसी में असुरक्षा की भावना नही होगी जहां शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पी सकें। उन्होनें कहा कि आस्था, विश्वास ईच्छा और अनिच्छा सब कुछ भय से पैदा होते है। इन्सान हर पल भय के खौफ से भयभीत है,जबकि उसे पाप से भयभीत होना चाहिए, अन्यथा उसे निर्भीक रहना चाहिए। उन्होनें कहा कि ईश्वर ने महान कार्य करने के लिए मानव का सृजन किया है। इसलिए कमजोर, बुजदिल नहीं ब्लकि भय रहित होकर समर्पन भावना से कार्य करें।

LEAVE A REPLY