– ईंधन रहित बिजली से चलने वाली कार का मॉडल बनाया
TodayBhaskar.com
Faridabad| फरीदाबाद के संत निरंकारी स्कूल 16 ए में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र सिद्धार्थ का चयन युवा वैज्ञानिक के रूप में हुआ है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सिद्धार्थ का चयन हुआ है।
सिद्धार्थ ने बताया कि अध्यापिका कोमल पुरी की देखरेख में उन्होने ईंधन रहित बिजली से चलने वाली कार का मॉडल बनाया है।
सिद्धार्थ को बधाई देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या ममता अरोड़ा ने बताया कि भारत सरकार का यह कार्यक्रम स्कूलों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभावान छात्रों को मंच प्रदान करता है।
अध्यापिका कोमल पुरी ने बताया कि सिद्धार्थ शुरु से प्रतिभाशाली छात्र रहा है।
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रपति महोदया सम्मानित करेंगी और इन प्रतिभागियों को जापान जाने का अवसर भी मिलेगा।