आश्रम के स्वयंसेवकों ने मरीजों को वितरित किए खाद्य पदार्थ
TodayBhaskar.com
Faridabad। सूरजकुंड रोड स्थित shri sidhdata ashram के स्वयंसेवकों ने आज जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती मरीजों को खाद्य पदार्थ वितरित किए।यह स्वंयसेवक आश्रम के अधिष्ठाता जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज के निर्देश पर यहां पहुंचे थे। इस अवसर पर अस्पताल की पीएमओ डॉ सविता यादव के निर्देश पर स्टाफ ने भी सहयोग किया इस अवसर पर करीब 200 बैड पर भर्ती मरीजों को खाद्य पदार्थ दिए गए। मरीजों को जब यह बताया गया कि यह स्वयंसेवक श्री सिद्धदाता आश्रम से आए हैं तो वह बड़े प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा कि बाबा ने हमारे लिए आशीर्वाद एवं प्रसाद भेजा है। अब हमें कोई दिक्कत नहीं आएगी। मरीजों में आश्रम के प्रति एक विशेष श्रद्धा का भाव देखा गया।
आश्रम के स्वयंसेवक कैलाश शर्मा ने बताया कि दीन दरिद्र की सेवा करने का भाव हमें हमारे गुरुजी से प्राप्त हुआ है। आश्रम की ओर से अनेक गतिविधियां नर में नारायण की सेवा के लिए की जाती हैं। जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, नित्य भंडारा प्रसाद, जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान करने, छबीलों का आयोजन करने, स्वच्छता आयोजन करने और पौधरोपण के कार्यक्रम प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल में जरूरतमंद लोगों की संख्या काफी रहती है। ऐसे लोगों को जहां सरकार उपचार एवं औषधि प्रदान कर रही है वहीं गुरुदेव का विचार है कि ऐसे लोगों को किसी भी रूप में सहयोग कर हम उनके लिए मरहम का काम कर सकते हैं। वहीं ज्ञानेंद्र शर्मा ने बताया कि जरूरत में व्यक्ति को प्रेम के दो बोल ही बहुत होते हैं। उसे लगता है कि अभी मानवता शेष है। हमारे आश्रम की प्रमुख शिक्षाओं में मानवता सम्मिलित है। गुरुजी कहते हैं कि मानव को मानवता वाले कार्य करने ही चाहिए। इसमें दया और दान भी प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर अस्पताल की ओर से नर्स सुषमा एवं आश्रम की ओर से आरपी सिंह, नवल किशोर शर्मा, मदन, रोबिन, अनिल आदि का प्रमुख रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।
TodayBhaskar.com
Faridabad। सूरजकुंड रोड स्थित shri sidhdata ashram के स्वयंसेवकों ने आज जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती मरीजों को खाद्य पदार्थ वितरित किए।यह स्वंयसेवक आश्रम के अधिष्ठाता जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज के निर्देश पर यहां पहुंचे थे। इस अवसर पर अस्पताल की पीएमओ डॉ सविता यादव के निर्देश पर स्टाफ ने भी सहयोग किया इस अवसर पर करीब 200 बैड पर भर्ती मरीजों को खाद्य पदार्थ दिए गए। मरीजों को जब यह बताया गया कि यह स्वयंसेवक श्री सिद्धदाता आश्रम से आए हैं तो वह बड़े प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा कि बाबा ने हमारे लिए आशीर्वाद एवं प्रसाद भेजा है। अब हमें कोई दिक्कत नहीं आएगी। मरीजों में आश्रम के प्रति एक विशेष श्रद्धा का भाव देखा गया।
आश्रम के स्वयंसेवक कैलाश शर्मा ने बताया कि दीन दरिद्र की सेवा करने का भाव हमें हमारे गुरुजी से प्राप्त हुआ है। आश्रम की ओर से अनेक गतिविधियां नर में नारायण की सेवा के लिए की जाती हैं। जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, नित्य भंडारा प्रसाद, जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान करने, छबीलों का आयोजन करने, स्वच्छता आयोजन करने और पौधरोपण के कार्यक्रम प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल में जरूरतमंद लोगों की संख्या काफी रहती है। ऐसे लोगों को जहां सरकार उपचार एवं औषधि प्रदान कर रही है वहीं गुरुदेव का विचार है कि ऐसे लोगों को किसी भी रूप में सहयोग कर हम उनके लिए मरहम का काम कर सकते हैं। वहीं ज्ञानेंद्र शर्मा ने बताया कि जरूरत में व्यक्ति को प्रेम के दो बोल ही बहुत होते हैं। उसे लगता है कि अभी मानवता शेष है। हमारे आश्रम की प्रमुख शिक्षाओं में मानवता सम्मिलित है। गुरुजी कहते हैं कि मानव को मानवता वाले कार्य करने ही चाहिए। इसमें दया और दान भी प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर अस्पताल की ओर से नर्स सुषमा एवं आश्रम की ओर से आरपी सिंह, नवल किशोर शर्मा, मदन, रोबिन, अनिल आदि का प्रमुख रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।