todaybhaskar.com
faridabad| मानव सेवा समिति की ओर से आयोजित श्रीराम कथा में श्रद्धालु स्वामी जगत प्रकाश महाराज (चित्रकुट धाम) के प्रवचनों का अमृतपान कर रहे हैं| मंगलवार को प्रवचन में महाराज ने कहा कि बड़े पुण्य कर्मों से मानव जीवन प्राप्त हुआ है इसका अधिक से अधिक अच्छे कार्यों में सदुपयोग करना चाहिए। मनुष्य को सदैव श्रेष्ठ कार्य करने चाहिए और जो लोग श्रेष्ठ कार्य करना चाहते हैं उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मर्यादा भगवान पुरुषोत्तम राम के आदर्शों का सदैव अपने जीवन में समावेश करना चाहिए। रामचरित्र मानव की प्रत्येक चौपाई में कुछ न कुछ जीवन को सफल बनाने की बातें लिखी हुई हैं। अत: सभी को रामचरित्र मानव का पठन पाठन अवश्य करना चाहिए। रामकथा के प्रसंग में श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न का जन्म व उनकी बाल लीलाओं का वर्णन सुनाया गया।
समिति द्वारा संचालित मानव विद्या निकेतन स्कूल बल्लभगढ़ के नन्हे-मुन्हे छात्रों को चारों भाईयों व विष्णु भगवान की मनोहर झांकी के रूप में दर्शाया गया, जिसके सामने सभी भक्तजनों ने दर्शन करके नृत्य किया और जय श्री राम के उद्घोषण से कथा स्थल को गुजायनमान किया। प्रात:काल की पूजा अर्चना में प्रमुख समाजसेवी राकेश गुप्ता ने नवग्रह पूजा अर्चना करके धर्म लाभ व कथाव्यास स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और स्कूल की सहायतार्थ आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर समाजसेवी चमनलाल गुप्ता, रघुवीर सिंह, रोशनलाल बोरड़ सहित कई दानी सज्जनों ने बच्चों की मदद के लिये विद्या दान किया। राम कथा के सफल आयोजन में समिति के महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कार्यक्रम संयोजक रान्तीदेव गुप्ता व उनकी टीम के सदस्य बांकेलाल सितोनी, अमर खान, ओ.पी. सहल, एस.सी. गोयल, पी.डी. गर्ग, धर्मवीर गुप्ता, वैभव मंगल, वाई के माहेश्वरी, राजराठी, रमा सरना, सीमा मंगला, दिव्या चंदा, कुसुम कौशिक, सरिता गुप्ता आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे है।