Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी सेक्टर-15 ने रविवार को रामलीला भूमि का पुजन किया। कमेटी के डायरेक्टर अनिल चावला ने बताया कि इस बार रामलीला में आधुनिकता का रंग भी चढेगा। रामलीला मंचन के दौरान 70 फूट ऊंचे पुष्पक विमान में सीता हरण का दर्शय दिखाया जाएगा।
वहीं 50 फूट उंचे पहाड़ से श्री हनुमान जी का संजीवनी वुटी लाना एक अद्भुत दर्शय होगा। उन्होंने बताया कि रामलीला आठ अक्टुबर से शुरू होने जा रही है। रामलीला की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। रविवार को भूमि पुजन कर रामलीला पंडाल लगने का काम शुरू हो चुका है। अनिल चावला ने बताया कि इस बार रामलीला में एलईडी की संख्या एक से बढ़ाकर तीन कर दी गई है। ताकि भीड़ अधिक होने पर दर्शक बाहर खड़े होकर भी रामलीला का आनंद उठा सके।
इस मौके पर कमेटी के चेयरमैन केप्टन एमएल सचदेवा, प्रधान राकेश आहुजा, दिलिप वर्मा, महासचिव श्रवण चावला, कला निर्देशक अजय खरबंदा, मनमोहन कृष्ण भारद्वाज, कैलाश चावला, रोहताश, सुरेश, अभिनव, हेरी विक्की, राहुल, एनी व अन्य कलाकार मौजूद थे।