– सोशल मिडिया के माध्यम से घर बैठे देख सकेंगे रामलीला
-आठ अक्टुबर से शुरू होने जा रही है रामलीला
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी सेक्टर-15 की ओर से मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर रामलीला के डायरेक्टर अनिल चावला ने बताया कि रामलीला की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। आगामी आठ अक्टुबर को रामलीला मंचन शुरू किया जाएगा। इस बार रामलीला मंच को थियेटर का रूप दिया जा रहा है। मंच के साथ बाहर भी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। जिससे आने वाले दर्शकों को रामलीला देखने में सहुलियत मिले।
न्होंने बताया कि श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी पिछले 10 साल से रामलीला मंचन कर रही है और हर बार रामलीला में कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। अनिल चावला ने बताया कि इस बार रामलीला पूरी तरह सजीव रूप में दिखाई जाएगी। यदि रामलीला में तुफान का कोई दृश्य है तो एलईडी के माध्यम से सजीव रूप में तुफान दिखाया जाएगा। आधुनिकता को देखते हुए रामलीला मंचन के दौरान 70 फूट ऊंचे पुष्पक विमान में सीता हरण का दर्शय दिखाया जाएगा। वहीं 50 फूट उंचे पहाड़ से श्री हनुमान जी का संजीवनी वुटी लाना, हवा में जटायु एवं रावण का युद्ध एक अद्भुत दर्शय होगा। उन्होंने बताया कि टीवी पर प्रसारित होने वाली रामलीला की तरह यहां पर भी हर अनुवाद के बाद एक चौपाई गाई जाएगी।
इस मौके पर कमेटी के चेयरमैन केप्टन एमएल सचदेवा, प्रधान राकेश आहुजा, दिलिप वर्मा, महासचिव श्रवण चावला, कला निर्देशक अजय खरबंदा, मनमोहन कृष्ण भारद्वाज, योगांदा वशिष्ठ, तान्या भाटिया, रूशाली ग्रोवर, मोनिक भाटिया, यश चांदना, दिनेश सहगल, अंगद मखिजा, कैलाश चावला, रोहताश, सुरेश, अभिनव, हेरी विक्की, राहुल, एनी व अन्य कलाकार मौजूद थे।
सोशल मिडिया के माध्यम से घर बैठे देख सकेंगे रामलीला
अनिल चावला ने बताया कि जो लोग देर रात तक रामलीला में नहीं आ सकते वह सोशल मिडिया के माध्यम से रामलीला को घर, दफ्तर कही भी बैठकर देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर shrishraddharamlila के पेज पर जाकर देश-विदेश का कोई व्यक्ति रामलीला लाइव देख सकता है। वहीं यूटयूब चैनल पर भी इसी नाम से दर्शक रामलीला के विडियो देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह लाइव पूरी तरह प्रोफेशनल तरीके से दिखाया जाता है। इसमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता है। ताकि घर बैठे दर्शक रामलीला का आनंद ले सके।
फोटो-श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एवं कलाकार रामलीला का कार्ड दिखाते हुए।