Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा एवं बल्लबगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद ने किया। यह शूटिंग रेंज बल्लभगढ में एक मात्र शूटिंग रेंज है। इस अवसर पर शूटर मनीष नरवाल व शिखा नरवाल मौजूद रहे, एवं विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने मनीष नरवाल के माता पिता को 11-11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। मनीष नरवाल को स्कूल में शूटिंग रेंज का कोच बनाया गया हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त लेने वाली छात्रा दिव्या गुप्ता ट्रॉफी देकर प्रोतसाहित किया।
इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि बल्लभ्गढ़ क्षेत्र शिक्षा के जगत में बहुत आगे हैं और अब शुटिंग रेंज के बनने से यहां के बच्चे खेल में भी रूची लेंगे। वहीं स्कूल के भूतपुर्व संस्थापक स्व. शिवलाल शर्मा की दूसरी बरसी के अवसर पर डेन्टल चैकअप का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों एवं बच्चों ने दांतों से सम्बन्धित समस्याओं की नि:शुल्क सुविधा का लाभ उठाया। चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने कहा कि उनके पिता उनके गुरू भी थे। उन्होंने एक पिता का कर्तव्य ही नहीं निभाया बल्कि एक गुरू के रूप में समय समय पर मार्ग दर्शन भी किया है।
इस मौके पर शिक्षाविद् राम नारायण भारद्वाज, ममता भड़ाना, दीपक यादव, वेदपाल धनकर, जितेन्दर, देव-दत्त भारद्वाज, संत सिंह हुडा, आईटी प्रमुख संदीप मोर व अन्य मौजूद रहे।
फोटो-कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में शुटिंग रेंज का उद्घाटन करते परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा।