60 फुट ऊंचे पुष्पक विमान में दिखाया सीता हरण दृश्य

60 फुट ऊंचे पुष्पक विमान में दिखाया सीता हरण दृश्य
shri shraddha ramlila,

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। वो है कौन सत्यानाशी मौत का मतिलाशी….। सुपंखा कहती है….केवल दो भारत निवासी भेष वनबासी राम-लक्ष्मण नाम है। अयोध्या जिनका जन्म स्थान है। वो काम देव से अधिक रूपवान है। इन्द्रधनुष समान हाथ में कमान है। सांपों का एक समूह है जो तरकश में बांशा है। ब्रह्माण्ड जीत सकते हैं वो दोनों जवान है। यह बात सुपंखा अपने भाई लंकेश पति को अपनी नाक कटने पर कहती है। वह रावण को बताती है कि दो भाईयों ने मेरी नाक काट दी है, अब आपको उनसे बदला लेना है।
यह दृश्य श्रद्धा रामलीला कमेटी के मंच पर सातवें दिन दिखाया गया। रामलीला कमेटी के डायरेक्टर अनिल चावला ने बताया कि रविवार को रामलीला का दृश्य बहुत ही मनमोहक रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री विपुल गोयल मौजूद रहे। सुपंखा की नाक कटने की बात सुन कर रावण क्रोध में आकर मारिच के साथ सीता हरण की योजना बनाता है। जिस पर मारिच रूप बदलकर हिरण बनकर जंगल में जाता है। स्वर्ण हिरण देखकर माता सीता जी हिरण को लाने की जिद करने लगती है। जिस पर श्रीराम हिरण को लेने जंगल की ओर जाते हैं। दूसरा दृश्य सीता हरण का दिखाया जाता है।
रंग-ढंग जो भी बदलता हूं बदलवाती है तू। हो गया मालूम जागी नहीं भोगी है तू। भगवान का प्रेमी नहीं काम का रोगी है तू। दूर होजा नेत्रों से मूर्ति पाखंड की। आ रही वरना घड़ी नजदीक तेरे दण्ड की…. और रावण, माता सीता को 60 फुट  ऊंचे पुष्पक विमान में हरण कर ले जाता है। यह दृश्य दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय रहा। तीसरा दृश्य में सबुरी और राम जी के संवाद का दिखाया गया। राम की भूमिका रितेश कुमार, सीता की भूमिका योगांधा वशिष्ठ, लक्ष्मण की भूमिका अनिल चावला, रावण की भूमिका श्रवण चावला ने निभाई।

LEAVE A REPLY