todaybhaskar.com
बिहार चुनावों में हार से पहले और हार के बाद लगातार अपने बयानों से पार्टी की मुसीबत बढ़ाने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार मीडिया पर निशाना साधा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि- मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सीएम कैंडिडेट होता तो नतीजे अलग होते.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मीडिया में जानबूझकर इस तरह का परसेप्शन बनाने की कोशिश की जा रही है कि मैं इस तरह की बात रखने की कोशिश कर रहा हूं.
गौरतलब है कि बिहार में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी का बहुत खराब प्रदर्शन रहा था. लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू तथा कांग्रेस मे महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा था और दो-तिहाई से भी अधिक बहुमत के साथ बिहार की सत्ता में वापसी की है. महागठबंधन को 243 में 178 सीटें मिलीं हैं जबकि एनडीए को महज 58 सीटों से ही संतोष करना पड़ा.
इस हार के बाद बीजेपी में अंदर से तमाम आवाजें उठ रहीं हैं लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव के दौरान भी लगातार पार्टी पर सवाल खड़े करते रहे. इस बारे में अटकलें हैं कि जल्द ही बिहारी बाबू पर कार्रवाई हो सकती है.