श्रीराम के आदर्शों पर चलें भारत के लोग – लखन सिंगला

श्रीराम के आदर्शों पर चलें भारत के लोग – लखन सिंगला
lakhan kumar singla faridabad
सेक्टर सात की रामलीला में पहुंचे मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला का स्वागत करते आयोजक।

-सेक्टर सात में रामलीला के आयोजन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने की शिरकत
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। सेक्टर सात में श्रीराम लीला कमेटी द्वारा आयोजित श्रीराम लीला आयोजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार ङ्क्षसगला ने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्शों पर भारत के लोग चलें तो भारत फिर से सोने की चिडिय़ा बन सकता है। इस अवसर पर सैक्टर आठ स्थित नीलकंठ मंदिर के प्रधान अमर बंसल एवं लीला आयोजक विकास गुप्ता व अन्य ने श्री सिंगला का स्वागत किया।
इस अवसर पर लखन कुमार सिंगला ने कहा कि भारत राम और कृष्ण का देश है। भारतवासियों और भारतवंशियों के लिए राम और कृष्ण के जीवन चरित्र आदर्श की तरह हैं। सिंगला ने कहा कि वक्त के साथ साथ भारत के लोग अपने अराध्य के आदर्श चरित्र को भूलने लगी तो समाज में अनेक दिक्कतों का सामना होना शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि रामलीला वास्तव में भगवान राम के चरित्र का समाज में चित्रण है। जिसे देखकर लोग अपने चरित्र को सुधार सकें। उन्होंने कहा कि भारत के लोग यदि भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें तो भारत फिर से सोने की चिडिय़ा और विश्वगुरु हो सकता है। लेकिन यह काम केवल बात करने से नहीं होगा। बल्कि इसके लिए गंभीर प्रयास करने होंगे।
श्री सिंगला ने लीला चरित्रों को निभाने वालों से भी बात की। उन्होंने कहा कि भगवान का चरित्र निभाने वाले का चरित्र भी उच्च कोटि का होना चाहिए तभी समाज पर कुछ असर पड़ेगा। इस अवसर पर पं कपिल कृष्ण शास्त्री, अनन्त कौशिक,हर्ष भारद्वाज, अशोक अग्रवाल, अमित शर्मा, रविन्द्र चौधरी, प्रवीन कपाहि, रमन गुप्ता,अजय अग्रवाल, पवन गुप्ता, प्रतिमा गर्ग, रीना परमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY