todaybhaskar.com
faridabad| सेक्टर 15 ए के सामुदायिक भवन में बुजुर्गो के लिए सीनियर सिटीजन हॉल के निर्माण के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अपने स्वैच्छिक कोष से 15 लाख रूपये देकर बुजुर्गों को नई सौगात दी है।
सोमवार को इस हॉल के निर्माण कार्य का शुभारंभ नगर निगम के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग और उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने किया। इस मौके पर उपस्थित सेक्टर 15 के निवासियों और खासकर बुजुर्गों ने इस कार्य के लिए उद्योग मंत्री का आभार व्यक्त किया। युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि सामुदायिक भवन में बुजुर्ग ही सबसे ज्यादा समय बिताते हैं । इसीलिए उन्हे कोई परेशानी ना हो ,इसके लिए भूतल पर ही बुजुर्गों के लिए अलग हॉल का होना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में युद्ध स्तर पर कार्य जारी हैं । वहीं इस मौके पर डिप्टी मेयर मन मोहन गर्ग ने भी उद्योग मंत्री विपुल गोयल का बुजुर्गों के लिए हॉल की सौगात देने के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल की जमकर तारीफ की। उन्होने कहा कि सड़क निर्माण के कार्य हों या सामुदायिक भवन के ,निर्माण कार्यों में रफ्तार की कोई कमी नहीं है और सेक्टर 15 पानी की कमी को भी जल्द दूर कर लिया जाएगा। उन्होने इस मौके पर अपने वार्ड में पानी के नए ट्यूबवेल लगवाने का भी एलान किया। इस मौके पर सेक्टर 15 ए आरडब्ल्यूए के चेयरमैन जनक गोयल,बीएल नागर दीपक वर्मा,विजय शर्मा,अभिषेक नागर,एचबी सिंह,एसपी सचदेवा,अरूण वालिया,एसएस अहलावत,एसएस हांडा,विशाल नागर ,सुरेंद्र मदान और नंदलाल गौरी समेत सैंकडों बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।