विधायक के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित

विधायक के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित
mla vipul goel bjp
विधायक विपुल गोयल को सम्मानित करते हुए

todaybhaskar.com
faridabad| सेक्टर-16 की रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी और अवकाशप्राप्त मुख्य अभियंता एवं निदेशक (बिजली बोर्ड हरियाणा) एस के सचदेवा के संयुक्त तत्वावधान में फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल के स्वागत एवं सम्मान में सभा का आयोजन रविवार को किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त नगर के अन्य क्षेत्रों से विशेषज्ञों एवं गणमान्य अतिथियों ने भाग लेकर समारोह की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर मंच संचालन का उत्तरदायित्व कुशलतापूर्वक एवं रोचक शैली में एनजीएफ पलवल के रेडियो निदेशक मुकेश गंभीर ने संभाला और अपनी काव्यमयी पंक्तियों की छटा बिखेरते हुए प्रारंभ से अंत तक समां बांधे रखा।
विधायक विपुल गोयल के पंडाल में पधारते ही मुकेश गंभीर ने अपनी रुबाइयों के साथ माहौल को बहुत ही खुशगवार और सुरुचिपूर्ण बना दिया। सभा की अध्यक्षता रेजिडेंट्स वेलफेयर सेक्टर 16 के अध्यक्ष जोशी ने की और एस के सचदेवा ने भी इस दिशा में अहम रोल निभाते हुए सबसे पहले तो मुख्य अतिथि विधायक विपुल गोयल और अपने विशेष आह्वान पर पधारे विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी औद्योगिक और समाजसेवा में प्रतिष्ठित आर एस गांधी, एफआईए के पूर्व अध्यक्ष सुनील गुलाटी, और पूर्व पार्षद सोम मल्होत्रा को मंच पर विराजमान कराते हुए फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया । इसके बाद कवयित्री नमिता राकेश ने इस पर अपनी अत्यधिक सामयिक रुबाई सुनाकर सभी को अपने आगोश में ले लिया। शायरों में एम एल गर्ग, जे बी गुप्ता राकेश, राकेश नमित, महेंद्र शर्मा मधुकर, दिव्या विरमानी और ऋचा शर्मा ने भी इस मौके पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर अपनी अंग्रेजी कविता पेश करके सभी का मन मोह लिया। वक्ताओं ने विधायक विपुल गोयल को विधायक बनने से पहले से ही समाजहित और फरीदाबाद की चिंता करने वाला श्रेष्ठ नागरिक बताया और विधायक बनने के बाद तो उन्होंने अपने कामों से न केवल अपनी लोकप्रियता बढ़ाई बल्कि फरीदाबाद का नाम भी पर्यावरण संरक्षण और सर्वोच्च ध्वजारोहण के कारण लंदन के साउथ हॉल तक पहुंचा दिया है। इस अवसर पर आरएसएस के प्रधान डा. अरविंद सूद, पूर्व प्रधान डा. आर डी बंसल, विनोद नागपाल श्री प्रवीण मंगला, श्री सतीश प्रणामी, श्री आर के अग्रवाल, बंदा बैरागी सिख संस्था के अध्यक्ष एवं श्री एस एस आहूजा सहित अनेक बिजली बोर्ड के आला अधिकारीगण एवं अनेक उच्च अधिकारी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY