सर्वोदय अस्पताल ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

सर्वोदय अस्पताल ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
स्वास्थय जांच शिविर में जांच करते डॉक्टर
टुडे भास्कर डॉट कॉम 
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ की भगत सिंह कालोनी में हिन्द मजदूर सभा की महिला इकाई और सर्वोदय अस्पताल ने मिलकर निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर लगाया। इस स्वास्थय जांच शिविर का शुभांरभ मुख्यअतिथि भाजपा की वरिष्ठ नेता गायत्री शर्मा और महिला इकाई की महासचिव गीता उप्रेती ने रिबन काटकर किया।
इस मौके पर हिन्द मजदूर सभा महिला इकाई की प्रदेशध्यक्ष रोजी पंडित ने कहा कि महिला परिवार में रीढ़ की हडड़ी होती है,घर में पति,बच्चों,की देखभाल के साथ साथ नौकरी की जिम्मेवारी निभाते निभाते वह अपना ध्यान नहीं रख पाती जो कि आगे जाकर बिमारी का रूप लेती है। इस अवसर पर रोजी पंडित ने स्वास्थ्य नारी स्वस्थ्य परिवार पर सर्वोदय अस्पताल की एडमिनिस्टरेटर आफिसर सीमा विल्सन से अनुरोध किया कि वे महिलाओं को बताएं कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें। सीमा विल्सन ने बताया कि आज भी भारत में 80 प्रतिशत महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह है,जबकि वो नौ महीने का शिशु अपने गर्भ में रखती है पालन पोषण करती है। उन्होनें कहा कि हमारी महिलाएं बीमार, कमजोर व खून की कमी वाली होगी तो हमारी आने वाली पीढ़ी भी वैसे ही पैदा होगी। इसके लिए हमें आज अपने को स्वास्थ्य रखना है।
 रोजी पंडित ने सर्वोदय अस्पताल की संचालिका अंशु गुप्ता के सम्मान में कहा कि आज उनके सहयोग से हम यह कर पा रहे है। अंशु गुप्ता ने कहा कि हिन्द मजदूर सभा महिला इकाई के लिए अस्पताल के दरवाजे हमेशा खुले है। उन्होनें कहा कि हम समय समय पर महिलाओं को स्वास्थ्य संबधी जानकारियां देते रहते है। इस मौके पर हिन्द मजदूर सभा महिला इकाई की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। फोर्टिस अस्पताल व सनफलेग अस्पताल से भी एचएमएस की महिलाओं ने इस शिविर को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।
इस स्वास्थ्य शिविर में 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें महिला व पुरूष शामिल थे। इस अवसर पर अनुराधा शर्मा, रीता प्रसाद, सुशील अरोड़ा, रितु राणा, सरिता, गीता, हेमंती, मीना, शशी, सुनीता, पूजा, बीना, सीमा, रेनू व हिन्द मजदूर सभा की जिले की टीम जिसमें आर.डी यादव, डी.एन मिश्रा व वालिया का भी सहयोग रहा।

 

LEAVE A REPLY