फरीदाबाद 26 जून। रमजान के पाक महीन के बाद आज फरीदाबाद में ईद-उल-फितर पर नमाज अता की गई । जिसमें हजारों लोगों ने अपने वतन हिन्दुस्तान और पूरे आवाम में शांति सौहार्द और आपसी भाईचारे के लिये दुआ की। जश्र के इस दिन पर सभी ने मस्जिद में एक दूसरे को गले लगा ईद की मुबारकबाद दी। ईद पर मौलवी ने कहा कि ईद अमन और मोहब्बत का पैगाम देती है लोगों को अपने मुल्क से मोहब्बत करनी चाहिये, इस्लाम के नाम कत्लेआम कर दहशत फैलाने वाले लोग कभी रहम के काबिल नही होते और न ही वो लोग मुस्लमान होते, उनका हमें बहिष्कार करना चाहिये।
युवा भाजपा नेता सचिन ठाकुर इस मौके पर धौज गांव पहुंचे जहाँ उन्होंने मुस्लिम भाइयों को मिठाई खिला उन्हें ईद की बधाइयां दीं | इसके पहले कई मुस्लिम युवा उनके आफिस पहुंचे जहाँ ठाकुर का मुँह मीठा करा उनके साथ ईद की खुशियां बांटीं |
धौज गांव में लोगों को सम्बोधित करते हुए सचिन ठाकुर ने कहा कि ईद का त्यौहार अमन व भाईचारे का संदेश देता है। इस पर्व की सदियों से महिमा है। रमजान माह में जिस पवित्रता के साथ लोग महीने भर रोजा रखकर अल्लाह को याद करते हैं, यह पूरे मुस्लिम समाज ही नहीं देश के लिए शांति व समृद्धि का बड़ा स्रोत है। उन्होंने कहा कि ईद के दिन लोगों को भाईचारे व प्रेम का संदेश मिलता है। सचिन ने कहा कि फरीदाबाद में हर समुदाय के लोग हर त्यौहार मिल जुलकर मनाते हैं और पूरे देश को एक सन्देश देते हैं कि भाईचारा हो तो ऐसा हो |
शांति सौहार्द और आपसी भाईचारे के लिये की दुआ
todaybhaskar.com