रोटरी क्लब NIT बच्चों को देश के प्रति बनाएगा वफादार

रोटरी क्लब NIT बच्चों को देश के प्रति बनाएगा वफादार

Todaybhaskar.com

फ़रीदाबाद। रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी की ओर से को इन्टरेक्ट क्लब डीसी मॉडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 9 फरीदाबाद की प्रथम इस्टालेशन सेरेमनी ‘‘उमंग‘‘ का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। जिसमें रोटरी क्लब फरीदाबाद के सदस्यों सहित स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया।

रोटरी कलब फरीदाबाद के तरफ से रोटरी एनआईटी के अध्यक्ष विवेक सूद, ने बताया की इंटेरक्त रोटरी की सबसे आरंभिक शाखा है तथा इसमे 12 से 18 साल के बच्चे सदस्य बन सकते है । इंटेरक्त क्लब का उदेश्य बच्चों  में बहुमुखी प्रतिभा का विस्तार कर उनके अंदर लीडरशिप एवं देश के प्रति अच्छे नागरिक बनने को प्रोतसाहन करना है।रोटरी क्लब फरीदाबाद इससे पूर्व विवेक सूद सहित रोटरी क्लब के पदाधिकारियांें एवं स्कूल के प्राचार्य ने दीप प्रज्जवलित कर इंस्टलेशन सेरेमनी का विधिवत शुभारंभ किया।

प्राचार्य पवन कुमार गुप्ता ने इस ओथ सेरेमनी के बाद बताया कि उनके स्कूल में बच्चों को पुरी सुविधाए दी जाती है, लेकिन जब हमें बताया गया कि रोटरी क्लब की तरफ यहां इन्टरेक्ट क्लब बना कर बच्चों को विश्व भर मे फैले रोटरी तथा इंटेरकट मोवमेंट से जोड़ा । हमें खुशी है कि इन्टरेक्ट क्लब के माध्यम से हमारे स्कूल के बच्चे अपने में सकारात्मक बदलाव ला सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह स्कूल रोटरी क्लब की आशाओं पर खरा उतरेगा।डी.सी. माॅडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल इन्टरेक्ट क्लब की अध्यक्ष तनीषा अग्रवाल ने कहा कि हम आठ सदस्य है जिन्होंने क्लब की वैधानिक शपथ ग्रहण की हैं वर्तमान में हमारी टीम में वर्तमान में करीब 50 मैम्बर्स है जिनकी भविष्य में संख्या और बढ़ेगी। तनीषा ने मीडिया को बताया कि इन्टरेक्ट क्लब का यही प्रयास रहेगा कि जरूरतमंद लोगों की बुनियादी आवश्यकता को जहां तक हो पूरा किया जाए। शिक्षा एवं सामाजिक कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के अध्यक्ष श्री विवेक सूद, रुचि सूद, सुनील खंदूजा, गुरमीत सिंह, वीरेन्द्र चक्रवर्ती, जसबीर सिंह, अरुण आहूजा, प्रेम पसरेचा, राजीव सूद आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY