रूप सिंह नागर ने किया जेबीकेएस स्किल ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ

रूप सिंह नागर ने किया जेबीकेएस स्किल ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ
roop singh nagar

todaybhaskar.com
faridabad| ग्रेटर फरीदबाद के गांव तिगांव स्थित जुन्हेरा रोड़ पर आज वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर ने जेबीकेएस स्किल ट्रेनिंग सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए श्री नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि शिक्षित युवा स्किल ट्रेनिंग सैन्टर में कार्य सीखकर देश की प्रगति में अपना अहम योगदान दें सकें। आज के युवा देश का भविष्य है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के हुनरमंद युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। जिसका जीता जागता उदाहरण आईएमटी क्षेत्र में विकसित हो रही मोबाइल फोन की मदर यूनिट है। जिसके बन जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर श्री नागर के साथ मास्टर सूरजमल, अमन नागर, पार्षद सुरजीत अधाना, तेज सिंह ब्लॉक मेंबर, संस्था के संस्थापक प्रवेश टोंगर, बलराज टोंगर, बिरमन, धीरज टोंगर, राजेश, कपिल टोंगर, धर्मवीर, समय सिंह, सुरजीत नागर, ईश्वर अधाना, बाबू हाडा, नरेश अधाना, जगदीश अधाना, महेंद्र अधाना, सतबीर नागर, बलबीर, अशोक मेंबर, इंदरजीत अधाना, महावीर अधाना, कर्मपाल अधाना, गजेश अधाना व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY