-जीव कल्याण संस्थान ने बांटी गरीबों को रजाईयां
todaybhaskar.com
faridabad। जीव कल्याण संस्थान द्वारा सेक्टर-19 स्थित अपने भवन के प्रांगण में 30वां विशाल रजाई वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रुप में नगर निगम के निवर्तमान पार्षद रोहित सिंगला ने उपस्थित होकर गरीबों को रजाईयां वितरित की।
कार्यक्रम की शुरूआत विशाल हवन यज्ञ के साथ हुई, जिसमें रोहित सिंगला सहित यज्ञमान श्रीमती बिमला ग्रोवर, सुभाष ग्रोवर व मौजिज लोगों ने आहुति डालकर समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए रोहित सिंगला ने कहा कि संसार में जरूरतमंदों एवं गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में लोगों की सेवा करने का परोपकार अवश्य हासिल करना चाहिए। श्री सिंगला ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी इस प्रकार की पहल करते हुए गरीब व पिछडे वर्ग के लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और उन्हें गर्म कपड़े, कंबल व रजाईयां वितरित करनी चाहिए।
इस मौके पर रोहित सिंगला ने अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षाे के दौरान उन्होंने अपने वार्ड की सेवा एक लायक बेटे की तरह की है और वार्ड में विकास कार्याे को करवाने के लिए उन्होंने कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में भी अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना तो वह क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराने में कोई कमी नहीं रहने देंगे।
इस अवसर पर रोहित सिंगला ने जीव जंतु संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्था के पदाधिकारी हर वर्ष गरीबों व जरुरतमंद लोगों की जिस प्रकार से मदद कर रहे है, वह काबिले तारीफ है और शहर की अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी ऐसे कार्याे के लिए आगे आना चाहिए।
इससे पूर्व संस्थान के प्रधान राम अवतार गुप्ता, महासचिव प्रहलाद गर्ग, कोषाध्यक्ष महेश चंद आर्य, उपाध्यक्ष अशोक आर्य सहित पदाधिकारियों ने रोहित सिंगला का शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर जेपी मल्होत्रा, लक्ष्मी चंद आर्य, पवन कुमार नारद, राजकुमार आर्य, महावीर गुप्ता, गजराज सिंह आर्य, राजपाल कौशिक, अशोक गर्ग, दिनेश विद्यार्थी, जयप्रकाश गुप्ता, बीडी बैनवाल, संजू शर्मा, विश्वास शर्मा, विनय कुनार, हन्नी टंडन, अमित बंसल, सुमित टंडन, अजीत श्रीवास्तव, राहुल राणा, अंकित चाल्र्स, कर्मवीर चंदीला, प्रवीन कुमार, मुकेश ठाकुर, देवेन्द्र तनेजा, श्रद्धान्नद शर्मा, राजन सिक्का, मेघराज गुप्ता, ओमप्रकाश वधवा, राकेश गुप्ता सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।