राजेश नागर ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

राजेश नागर ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
rajesh nagar bjp faridabad,

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे राजेश नागर ने तिगांव में आज अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और लोगों की मीटिंग ली तथा लोगों और कार्यकर्ताओं से अपील की करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के सांपला में छोटू राम की मूर्ति का अनावरण करने आ रहे हैं। राजेश नागर ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री श्री मोदी की इस रैली में सांपला पहुंचे।
इस मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ता और लोगों को बीजेपी नेता राजेश नागर ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि केंद्र में और प्रदेश में बीजेपी सरकार की दोबारा से सरकार बनेगी। रैली के लिए राजेश नागर अपने सराय ऑफिस से 25 बसें लेकर के जाएंगे। मीटिंग में आने पर नागर ने मौजिज सरदारी और लोगों का आभार जताया।

LEAVE A REPLY