-सिविल अस्पताल के बेडों पर बिछी रहती हैं कई रंगों की चादरें
-बोर्ड के हिसाब से दिनवार बिछाई जानी चाहिए समान रंगों की चादरें
यशवी गोयल
फरीदाबाद। जिला सिविल अस्पताल में इंद्रधनुष के रंगों की तर्ज पर अलग-अलग रंगों की चादर बिछाने की योजना फेल होती नजर आ रही है। अस्पताल में भले ही इंद्रधनुष रंगों के हिसाब से चादर बिछाने का बोर्ड लगा हुआ हो लेकिन हकीकत में अस्पताल में रंग-बिरंगी चद्दरें बिछाई जाती है। मात्र दिखावे के लिए अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में रंग के अनुसार चादर बिछी होती है। शुक्रवार को बोर्ड के हिसाब से पीले रंग की चादर अस्पताल के बेडों पर बिछी होनी चाहिए थी लेकिन अस्पताल का दौरा करने पर पता चला कि बेडों पर अलग-अलग रंगों की चादर बिछी हुई है। जिससे वार्ड में भर्ती मरीजों को न तो यह पता चलता है कि यह साफ चद्दर है या गंदी। या इस बेड पर कोई और मरीज तो नहीं लेटा हुआ था।
इसलिए बनाई थी इंद्रधनुष योजना
बीके अस्पताल में करीब दो सोल पहले कार्यकारी पीएमओ डा. वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में यह योजना इसलिए बनाई गई थी, ताकि वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों को यह पता चल सके कि यह चादर आज ही बिछाई गई है और इस पर कोई और मरीज नहीं लेटा था।
अस्पताल के बेडों पर रोजाना चार्ट के मुताबिक ही चादर बिछाई जा रही है। ऐसा नहीं है कि अस्पताल में कई रंगों की चादर बिछ रही है। मैं खुद इस व्यवस्था की जांच करुंगा और गलती पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ जांच की जाएगी।
-डॉ. राजीव बातिश, एसएमओ, जिला सिविल अस्पताल