-नेशनल हाईवे-2 पर बारिश के कारण बने गड्डे, रेंग-रेंग कर चले वाहन
– बच्चों ने उठाया सुहावने मौसम का लुत्फ
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। शहर में बुधवार देर रात आई जरा सी बारिश ने शहर में विकास कार्यों की पोल खोल दी। हालात यह है कि साल भर पहले बना नेशनल हाईवे-2 पर पानी जमा होने के कारण सडक़ में बड़े-बड़े गड्डे बन गए। जिसके चलते पूरे दिन हाईवे पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। सडक़ पर पानी जमा होने के बाद भी प्रशासन की ओर से पानी को निकालने की कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं गलियों व सेक्टरों की ओर से गुजरने वाली सडक़े तो जरा सी बारिश में ही तालाब में तब्दिल हो गई।
बुधवार देर रात आई बारिश से गुरूवार पूरा दिन मौसम सुहावना रहा। लोगों ने सुहावने का मौसम का जमकर लुत्फ उठाया लेकिन कामकाजी लोगों के लिए बारिश ने आफत खड़ी कर दी। जरा सी बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया। जिससे मुख्य चौक-चौराहे एवं हाईवे पर पूरा दिन जाम लगा रहा। यात्री को अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए काफी प्रयास करने पड़े। नेशनल हाईवे-2 पर एक वर्ष बीत जाने के बाद भी ड्रेनेज सिस्टम को पुख्ता नहीं गया। जिससे बारिश के दौरान हाईवे पर पानी भर गया। जिसके चलते हाईवे पर जगह-जगह गड्डे होने शुरू हो गए हैं। वहीं संजय कॉलोनी, सेक्टर-16, ओल्ड फरीदाबाद, एसजीएम नगर, नंगला रोड, डबुआ कॉलोनी, एनआईटी-एक, बीके चौक, प्याली रोड पर पूरा दिन पानी भरा रहा।
#बच्चों ने उठाया मौसम का लुत्फ
स्कूलों की अािखरी दिनों की छुट्टियां होने के कारण बच्चों ने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क, बडख़ल रोड, मिनी रोजगार्डन, रोजगार्डन में बच्चों ने मस्ती की। टाउन पार्क में बच्चों ने झूले एवं ऊंट की सवारी का लुत्फ भी उठाया। पार्को में पूरा दिन बच्चों की भीड़ लगी रही। देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहा। इस दौरान खाने का सामान बेकने वालों की भी चांदी हो गई।
#बिजली ने छुटाए पसीने
जरा सी बारिश ने बिजली निगम के इंफरास्ट्रक्चर की पोल खोल दी। करीब एक घंटे आई बारिश के बाद शहर में 12 से 13 घंटे बिजली गुल रही। इस दौरान लोगों ने पूरा दिन गर्मी में निकाला। जवाहार कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर-तीन, एनआईटी-पांच, एनआईटी-एक, बल्लभगढ़, संजय कॉलोनी, पर्वतीया कॉलोनी, एसजीएम नगर, बुढ़ेना, ग्रीन फिल्ड कॉलोनी, बडख़ल रोड व अन्य जगहों पर रात तीन बजे से गई बिजली दोपहर 12 बजे लौटी। कई लोगों के इंवर्टर ठप पड़ गए। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी में बिना लाइट-पंखों के रहना पड़ा। जवहार कॉलोनी निवासी सुनिता ने बताया कि वह पूरा दिन बिजली निगम द्वारा दिए गए कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन करते रहे लेकिन हर बार फोन व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो पाई। पर्वतीय कॉलोनी निवासी हरीश का कहना है कि बारिश थोड़ी देर आती है और बिजली निगम बिजली पूरा दिन काट देते हैं। यहां तो बारिश हो या न हो लेकिन रोजाना बिजली जाती ही है।