क्विज प्रतियोगिता से कल्पना शक्ति का विकास होता है : विपुल गोयल

क्विज प्रतियोगिता से कल्पना शक्ति का विकास होता है : विपुल गोयल
vipul goel bjp faridabad
विधायक विपुल गोयल को पौधा भेंट करते हुए

todaybhaksar.com
faridabad| दिल्ली – सूरजकुंड रोड, सेक्टर- 43 स्थित  मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में टाइम्स ऑफ इंडिया ( एनआईई एडीशन ) द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की 80 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद विधायक विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, भौगोलिक व प्राचीन भारत से संबंधित प्रश्न टीमों से पूछे गए।  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीपीएस गुड़गांव ने पहले स्थान पर (140 अंक), अमेठी इंटरनेशनल साकेत दूसरे स्थान पर (110 अंक) और डीपीएस नोएडा तीसरे स्थान पर (100 अंक) रहा।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि विपुल गोयल ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए । विधायक विपुल गोयल ने सबसे पहले तो सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आरएमडी श्री पुनीत और उप निदेशक हितांशी ठकराल का धन्यवाद किया और कहा कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की कल्पना शक्ति का विकास होता है और विद्यार्थियों में आत्म विश्वास की भावना जागृत होती है इस मौके पर मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY