todaybhaskar.com
faridabad| पुलिस आयुक्त के सौजन्य से 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में रोड सेफ्टी क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जि़ले के एन0 आईटी ज़ोन के विभिन्न विद्यालयों के अनेकों छात्रों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराना व उन्हें इन नियमों के प्रति जागरूक करना है जिससे समाज में सभी इन नियमों के प्रति जागरूक हों एवं प्रतिबद्घ रहें। प्रतिवर्ष पुलिस आयुक्त की ओर से प्रश्नोत्तरी व परीक्षा का आयोजन किया जाता है और सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यालय के छात्रों को विजेता घोषित किया जाता है।
इस रोड सेफ्टी क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) का प्रथम चरण विभिन्न विद्यालयों में लिखित परीक्षा के रूप में आयोजित की जा चुकी है एवं सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों को ही दूसरे चरण की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। जि़ले के लगभग 200 विद्यालयों के छात्रों ने इसमें भाग लिया। प्रत्येक विद्यालय के तीन छात्रों के दल ने स्पर्धा में भाग लिया। आज की यह प्रतियोगिता तीन लेवल में आयोजित की गई। पहले लेवल में कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। दूसरे लेवल में छठी से लेकर आठवीं तक के छात्रों ने भाग लिया एवं तीसरे लेवल में नौवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। पहले लेवल में विजयी विद्यालयों के नाम इस प्रकार से हैं :- जीवा पब्लिक स्कूल,मॉर्डन विद्या निकेेतन अरावली हिल्स,मानव रचना इंटरनेशनल, किडस पेराडाइज़, एस0 एस0 पब्लिक मिडल स्कूल, सेंट जी0वाई0 एन0पब्लिक स्कूल, गीता बाल निकेतन सीनियर सेकेन्डरी पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय न0 3, डी0 ए0 वी0 पब्लिक स्कूल, सैक्टर 49, ब्लयू एंजल पब्लिक स्कूल, सेंट कोलम्बस स्कूल, विद्या निकेतन स्कूल दो नंबर।
दूसरे लेवल में चयनित विद्यालय हैं :-जी0 बी0 एन0, सीनियर सेकेन्डरी पब्लिक स्कूल सैक्टर 21डी, रावल इंटरनेशनल स्कूल, अरावली इंटरनेशनल सैक्टर 43,गर्वमेंन्ट सीनियर सैकेन्डरी स्कूल बडकल, मॉडन आर0 एस0 पब्लिक स्कूल,रायन इंटरलसनल स्कूल, गवर्मेंट बायज सेकेन्डरी स्कूल एन0 एच 3, सेन्ट लयूक हाई स्कूल, जी0 एस0 एस0 स्कूल सैक्टर 21डी, भाटिया सेवक समाज पब्लिक हाई स्कूल, द ग्रेट बुद्घा पब्लिक स्कूल, जीवा पब्लिक स्कूल।
तीसरे लेवल में चयनित हुए विद्यालय इस प्रकार से हैं :-एम0 वी0 एन0 अरावली हिल्स, विद्या निकतन पब्लिक स्कूल, बंसी विद्या निकेतन, सैक्टर 56, जी0 बी0 एन0 सैक्टर 21डी, अरावली इंटरनेशनल स्कूल, सेंट बी0 एम0 एल0,बी0एन0 पब्लिक स्कूल सैक्टर 49, सेन्ट ल्यूक हाई स्कूल, डी0 ए0 वी0 पब्लिक स्कूल सैक्टर 49, गवर्मेंट सीनियर सैकेन्डरी स्कूल फतेहपूर चंदिला, आयशर स्कूल, जीवा पब्लिक स्कूल।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान एवं प्रधानाचार्या देविना निगम ने सभी को बधाई दी। चौहान ने कहा कि हम सभी नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि हम ट्रैफिक के नियमों का पालन करें और समाज को सुरक्षित बनाएँ।