अब सड़कों पर दौड़ेगी क्वाड्रिसाइकिल, प्रदूषण को कम करने में हैं कामयाब

अब सड़कों पर दौड़ेगी क्वाड्रिसाइकिल, प्रदूषण को कम करने में हैं कामयाब
Quadricycle Vehicle

Todaybhaskar.com
Desk| प्रदूषण एवं पार्किंग की समस्या से आज पूरा देश जूझ रहा है| यहां तक कि देश में बढ़ते प्रदूषण से सभी लोग परेशान है| इसी बीच प्रदूषण एवं पार्किंग के मुद्दे पर अच्छी खबर सामने आई है| केंद्र सरकार ने क्वाड्रिसाइकिल को मंजूरी दे दी है। सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस वाहन के निजी वाहन के तौर पर इस्तेमाल के लिए अधिसूचना जारी की है।
अभी तक देश में इसका निर्माण हो रहा था, लेकिन नागरिकों को इसके प्रयोग की इजाजत नहीं थी। इन्हें विदेश में निर्यात किया जा रहा था। मोटे तौर पर क्वाड्रिसाइकिल एक ऐसा चौपहिया है जिसमें कार की बजाय तिपहिए की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक देश की सड़कों पर क्वाड्रिसाइकिल को नागरिक निजी तौर पर इस्तेमाल करने को मंजूरी प्रदान की जाती है। सरकार ने मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 41 की उपधारा 4 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत इस वाहन के प्रयोग को अनुमति दी है।
इसके बाद क्वाड्रिसाइकिल निर्माता देसी कंपनी बजाज ने इसका निर्यात 16 देशों में शुरू किया और जून में सरकार ने इसके लिए मोटर यान अधिनियम में एक संशोधन किया। इसे सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी प्रदान की, जिसके आधार पर वाहनों के वर्ग में क्वाड्रिसाइकिल को स्थान मिल गया। साथ ही यह क्वाड्रिसाइकिल बहुत ही किफायती दामों में बताई जा रही है| सूत्रों के अनुसार अधिकतम कीमत दो से तीन लाख रुपये के बीच हो सकती है।

LEAVE A REPLY