Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। गांव का विकास देश का विकास ये विचार पं. एल. आर. कॉलेज ऑफ टैक्नोलॉजी के निर्देशक आरपी आर्य एवं संस्था के चेयरमैन गौरव भारद्वाज की द्वारा स्वच्छता एवं साक्षरता अभियान को रिबन काटकर हरी झंडी दिखाई गई।
निर्देशक महोदय ने घोषणा की कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार उन्होंने यह अभियान शुरू कर दिया है। जिसके तहत उनके छात्र गांव-गांव जाकर स्वच्छता, स्वास्थ्य, साक्षरता महिलाओं का शैक्षिणक एवं समाजिक विकास पर लोगों को अवगत कराएंगे। गांव में अस्पताल, डॉक्टर, दवाई एवं शौचालय को लेकर एक रिर्पोट तैयार की जाएगी। जिससे गांव में जिलाअधिकारियों की मदद से समस्याओं का समाधान हो सकें। वहीं कॉलेज में बालिकाओं की शिक्षा एवं उनके सम्मान के लिए समाज को अग्रसर करने का कार्य दसवीं पास या दसवीं में पढऩे वाले बच्चों को निशुन्क अंग्रेजी बोलना सिखाया जाएगा।
उन्होंने बताया यह अभियान गांव सिकरोना से आरंभ होगा। वहीं जिस कॉलेज की ओर से यह कार्य सबसे अच्छे तरीके से किया जाएगा। उसको सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।