Yashvi Goyal
फरीदाबाद। हृदय रोगियों के लिए साइको न्यूरोबिक्स रामबाण का काम कर रहा है। साइको न्यूरोबिक्स एक ऐसी योग विधि है जो न केवल व्यक्ति को हृदय रोग से छुटकारा दिलाती है बल्कि उसे बिना दवाईयों के समान्य जीवन प्रदान करती है।
साइको न्यूरोबिक्स के जनक डॉ. बीके चन्द्रशेखर ने बताया कि आधुनिक समय में आज हर व्यक्ति चिंता, लालच, नफरत और ईष्र्या जैसी नकारात्मक भावनाओं से भरा हुआ रहता है। जो धीरे-धीरे हृदय रोग का कारण बनता है। जिसके कारण व्यक्ति एक दिन हार्ट अटैक तक की स्थिति तक पहुंच जाता है। वह व्यक्ति अपना पूरा जीवन दवाईयों के सहारे गुजारता है। उसके बावजूद उसे दुसरा अटैक भी पड़ जाता है और वह अस्पतालों के मोटे बिलों के बीच फंस कर ही अपना जीवन त्याग देता है। इसी बीच साइको न्यूरोबिक्स एक ऐसी विधि है। जिससे न व्यक्ति हृदय रोग से छुटकारा पाएगा। वहीं उसे कभी अटैक भी नहीं होगा।
डॉ. बीके चन्द्रशेखर ने बताया कि हृदय रोग से बचाव के लिए अनहद चक्र (हार्ट चक्र) छाती के बीचो-बीच स्थित होता है। व्यक्ति शांति की मुद्रा में बैठकर परमपिता परमात्मा को याद करते हुए चिंतन करें कि आकाश की ओर से हरे रंग की किरणे आपके ऊपर आ रही है और यह किरणे धीरे-धीरे आपके हार्ट चक्र में समा रही है। आप महसुस करेंगे कि आपका हार्ट चक्र पूरी तरह हरे रंग से भर चुका है। यह चिंतन आपको योग की अवस्था में बैठकर अपान वायु मुद्रा में बैठकर करनी है। इस तरह रोजाना 20 से 25 मिनट दिन तीन बार तीन माह तक करने से आप हृदय रोग से छुटकारा पाएगा अपितु आपको कभी दवाइयों की भी आवशयकता नहीं पड़ेगी।
इसी क्रिया को करने के साथ ही व्यक्ति को सात्विक भोजन का सेवन करना चाहिए। क्योंकि तामसिक भोजन इन चक्र को बंद करता है। डॉ. बीके चंद्रशेखर का कहना है कि यदि आप हृदय संबंधित गंभीर रोग से जुझ रहे हैं तो इस प्रक्रिया को एक्सपर्ट के नेतृत्व में ही करें।
अधिक जानकारी के लिए आप डा बीके चंद्रशेखरजी से सिगफा सॉल्यूशंस, बी-845, गेट नंबर चार,ग्रीनफील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद पर शिवशंकर जी से मोबाइल नंबर 9213361561 पर समय लेकर मिल सकते हैं।