Yashvi Goyal
Faridabad। प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने सेक्टर-15 स्थित होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन renu bhatia faridabad ने शिरकत की। होली मिलन समारोह में पहुंचने पर प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष नम्रता मित्तल ने रेणू भाटिया को रंग लगाकर उनका स्वागत किया।
समारोह में रेणू भाटिया ने कहा कि भारत देश में होली पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और रंगों के त्यौहार में चार-चांद लगाती है महिलाएं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के बिना कोई भी त्यौहार संभव नहीं है। नारी समाज का अभिन्न अंग है। रेणू ने प्रोत्साहन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह की सराहना करते हुए कहा कि वह आज मंच के माध्यम से कहेंगी कि प्रोत्साहन की यह महिलाएं त्यौहार मनाने के साथ समाजसेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है।
इस मौके पर नम्रता मित्तल ने कहा कि रंगों के त्यौहार पर वह सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देती है। साथ ही प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की सभी सदस्यों ने मिलकर इस बार यह प्रण लिया है कि वह यह होली गरीब जरूरतमंद लोगों के साथ भी मनाएंगी। होली मिलन समारोह में प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट की सभी सदस्य मौजूद रही।
protsahan charitable trust