टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। किसानों के मसीहा चौ. सर छोटूराम की जयंती के अवसर पर उनके वंशज ऋषि चौधरी द्वारा गांव मुजेसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर चौधरी एवं उनके पिता राजपाल चौधरी ने सर छोटूराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर ऋषि चौधरी ने कहा कि चौधरी सर छोटूराम किसानों के सच्चे मसीहा थे, उन्होंने सदैव गरीब, किसान एवं पिछड़े वर्गाे के समाज के लोगों के हितों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में आज चौ. सर छोटूराम की छवि नजर आती है क्योंकि मोदी की भी सोच गरीबों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे की है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेत़ृत्व में आज हमारा भारत देश विश्व की बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर हो रहा है और आज पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नाज है। ऋषि चौधरी ने कहा कि चौधरी सर छोटूराम की जयंती के अवसर पर हम सभी को उनके आदर्शाे को अपनाकर उन्हें बताए पर मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए और देश व समाजहित में अपनी अह्म भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर राज सिवाच, राजू भाटिया, राजीव अरोड़ा, मनीष, ननद किशोर शर्मा, बंटी पहलवान, चौ राजपाल सिंह, रामप्रीत, ननद किशोर, रामकिशोर, राजेश लाम्बा, देवराज चौधरी, मनोज कुमार, प्रमोद, अभय, सुनील सहित अन्य लोग मौजूद थे।