प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल को दिया श्राप

प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल को दिया श्राप
pm narender modi,

todaybhaskar.com
surat| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के सूरत में पाटीदार आरोग्य ट्रस्ट के सुपर स्पेशिलिटी किरण अस्पताल का उद्घाटन किया. पीएम के गुजरात दौरे का ये दूसरा दिन है. इससे पहले पीएम ने रविवार को सूरत में 11 किमी. लंबा रोड शो भी किया था.
1. दुविधा में था गुजराती में बोलूं या हिंदी में, सोचा हिंदी में ही बोलता हूं ताकि इस बड़े काम का पूरे देश को पता लगे.
2. गुजरात में आज भी परिवार के सदस्य जैसा प्यार मिलता है, सुबह भी एक परिवार ने अपने घर का बना नाश्ता भेजा. यहां के लोगों ने हमेशा मेरी चिंता की है, अभी भी यहां के लोग मेरी चिंता करते हैं.
3. मैंने बोला था कि जिसका शिलान्यास मैं करूंगा तो उद्घाटन भी मैं करूंगा. लोग कहते थे कि मोदी अंहकारी है, लेकिन ये अंहकार नहीं था ये मेरा कमिटमेंट था.
4. मोदी ने अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद अस्पताल को श्राप भी दिया. उन्होंने कहा कि मैं अस्पताल वालों को श्राप देता हूं कि किसी को अस्पताल में आने की जरूरत ना पड़े, अगर कोई एक बार अस्पताल में आये तो दोबारा कभी ना आये.
5. पीएम मोदी ने कहा कि हमनें 700 दवाइयों के दाम तय किए हैं, जिनसे गरीबों को सस्ती दवा मिलेगी और उन्हें फायदा होगा.
6. पीएम ने कहा कि हम अटलजी की सरकार के बाद देश में पहली बार स्वास्थ्य नीति लेकर आए हैं.
7. गुजरात ने पानी को ताकत बनाया, हमारा देश नेता से नहीं बल्कि जनशक्ति से बनता है.
8. हमारी सरकार ने स्टेंट के दाम कम करवाए, स्वच्छता अभियान आरोग्य सेवाओं से जुड़ा.
9. केंद्र सरकार जेनरिक दवाओं का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कानून बनाएगी.
10. पीएम के भाषण से साफ है कि मोदी ने अभी से ही आने वाले गुजरात चुनावों की तैयारी कर दी है, मोदी की नजर गुजरात में बड़ी संख्या में मौजूद पाटीदारों पर है.

LEAVE A REPLY