20 को स्थापना दिवस मनाएगा प्रयास

20 को स्थापना दिवस मनाएगा प्रयास
gopal kukreja
प्रैसवार्ता को संवोधित करते हुए रोटरी क्लब संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा

todaybhaskar.com
faridabad| सिटी प्रैस क्लब, फ़रीदाबाद में 18 दिसम्बर को फ़रीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपप्रधान श्री बीआर भाटिया जी व रोटरी क्लब संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा जी की तरफ से एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
इस प्रेसवार्ता में  प्रयास  सोशल वेलफेयर साेसायटी (रजि) के वर्तमान प्रेजिडेंट श्री जगत मदान ने प्रयास साेसायटी की मैनेजमेंट व 90 प्रयास सेंटर्स में निशुल्क पढ़ रहे लगबग 7000 बच्चों की तरफ़ से सभी को 20 दिसंबर (रविवार) को प्रयास सोशल वेलफेयर साेसायटी (रजि) सेक्टर-64 स्थित प्रयास भवन परिसर  में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मनाये  जा रहे 16वां स्थापना दिवस के लिए आमंत्रित किया |
उन्होने प्रयास संस्था की पिछले 16 सालों की उपलब्धियों और समाज के प्रति दायित्व निर्वाह की जानकारी देते हुए बताया के कैसे कुछ गिनती भर बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का एक छोटा सा श्री एम एल गुप्ता जी ( संस्थापक अध्यक्ष )  का प्रयास आज 16 साल पूर्ण होने पर कैसे  प्रयास सोशल वेलफेयर साेसायटी (रजि) के रूप  में  7000 बच्चों  के जीवन में शिक्षा द्वारा बदलाव लाने में काम कर रहा है | इसके साथ साथ उन्होने प्रयास द्वारा चलाये जा रहे खासकर महिला स्शक्तिकरण के लिए वीटीपी सेंटर के विषय में भी बताया |
वहीं एक युवा कल्याण ने प्रयास का धन्यवाद करते हुए उपस्थित प्रैस पत्रकारों को बताया कि कैसे प्रयास भवन में मोबाइल कोर्स करने से उसमें आई आत्मनिर्भरता व सीखे गए कौशल द्वारा आज उसे गरीबी के जंजाल से निकाल कैसे उसका जीवन बदला है | जहां कभी उसके घर में तीन वक्त की रोटी नहीं मिलती थी आज वह मोबाइल की दुकान चला अपना ही नहीं अपने पूरे परिवार का जीवन निर्वाह करने में सक्षम बना है | इसका पूरा श्रेय उसने प्रयास सोशल वेलफेयर साेसायटी को देते हुए सभी को प्रयास के 16वां स्थापना दिवस के लिए आमंत्रित किया
पत्रकारों द्वारा आयोजित प्रोग्राम के बारे में पूछे जाने पर जगत मदान ने बताया की 20 तारीख़ को स्थापना दिवस के उपलक्ष में जो नए प्रयास सेन्टर खोले जा रहें हैं उनमें पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क स्कूल यूनिफ़ोर्म व प्रयास द्वारा चलायी जा रही सिलाई कढ़ाई के कोर्स में शिक्षा पूर्ण कर चुकी महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन उपस्थित प्रोग्राम में आए मान्यभावों के करकमलों द्वारा किया जाएगा |
उन्होने यह  भी जानकारी दी  की  कल के प्रोग्राम में के एल बंसल ( डी ई पाइपिंग सिस्टम्स के मैनिजिंग डाइरेक्टर ) ने बतौर चीफ़ गेस्ट आने का और रेमको स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनिजिंग डाइरेक्टर श्री बी एम मित्तल ने अध्यक्षता निभाने का आमंत्रण स्वीकार  किया है | अंत  में  सभी  फरीदाबाद  वासियों को सोशल वेलफेयर साेसायटी (रजि)  के 16वां स्थापना दिवस सेक्टर-64 स्थित प्रयास भवन परिसर के  अवसर  पर आमंत्रित  करते  हुए प्रयास  को  अपनी  अपनी  हैसियत अनुसार  समाज  के  प्रति दायित्व निर्वाह के  लिए  समर्थन देने के  लिए  भी आग्रह  किया।

LEAVE A REPLY