प्रयास ने मनाया 16वाँ स्थापना दिवस

प्रयास ने मनाया 16वाँ स्थापना दिवस
prayas social welfare society faridabad
युवती को सिलाई मशीन देते हुए मुख्य अथिति व साथ में खड़े जगत मदान

todaybhaskar.com
faridabad| प्रयास भवन सेक्टर 64 में प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी (रजि) ने अपने 16वें स्थापना दिवस पर अपने प्रांगण में एक भव्य कार्यकर्म का आयोजन किया | जिसमें प्रयास में निशुल्क शिक्षा पा रहे छात्रों और छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा से आए हुए सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को आत्मविभोर कर मंत्र मुग्ध कर दिया |
कार्यकर्म के आरंभ में प्रयास  सोशल वेलफेयर सोसाइटी (रजि) के वर्तमान प्रधान श्री जगत मदान ने प्रयास सोसाइटी की मैनेजमेंट व 90 प्रयास सेंटर्स में निशुल्क पढ़ रहे बच्चों की तरफ़ से सभी को स्थापना दिवस के आगमन पर सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी को प्रयास से जुड़ने व इस परोपकार के काम में साथ देने का निवेदन किया |
उन्होने प्रयास संस्था की पिछले 16 सालों की उपलब्धियों और समाज के प्रति दायित्व निर्वाह की जानकारी देते हुए बताया के कैसे कुछ गिनती भर बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का एक छोटा सा श्री एम एल गुप्ता जी ( संस्थापक अध्यक्ष )  का प्रयास आज 16 साल पूर्ण होने पर कैसे  प्रयास सोशल वेलफेयर साेसायटी (रजि) के  रूप  में  7000 बच्चों  के जीवन में शिक्षा द्वारा बदलाव लाने में काम कर रहा है | इसके साथ साथ उन्होने प्रयास द्वारा चलाये जा रहे खासकर महिला स्शक्तिकरण के लिए वीटीपी सेंटर के विषय में भी बताया |
वहीं एक युवा कल्याण ने प्रयास का धन्यवाद करते हुए उपस्थित सज्जनों को बताया कि कैसे प्रयास भवन में मोबाइल कोर्स करने से उसमें आई आत्मनिर्भरता व सीखे गए कौशल द्वारा आज उसे गरीबी के जंजाल से निकाल कैसे उसका जीवन बदला है | जहां कभी उसके घर में तीन वक्त की रोटी नहीं मिलती थी आज वह मोबाइल की दुकान चला अपना ही नहीं अपने पूरे परिवार का जीवन निर्वाह करने में सक्षम बना है | इसका पूरा श्रेय उसने प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी को दिया | इसी तरह एक महिला अनीता ने भी प्रयास के सहयोग अपने जीवन में सक्रात्मक बदलाव के लिए आतंविभोर हो धन्यवाद प्रकट किया |
स्थापना दिवस के उपलक्ष में जो नए प्रयास सेन्टर खोले जा रहें हैं उनमें पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क स्कूल यूनिफ़ोर्म, किताबें व प्रयास द्वारा चलायी जा रही सिलाई कढ़ाई के कोर्स में शिक्षा पूर्ण कर चुकी महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन उपस्थित प्रोग्राम में आए मान्यभावों के करकमलों द्वारा किया गया |
श्री के एल बंसल ( डी ई पाइपिंग सिस्टम्स के मैनिजिंग डाइरेक्टर ) ने बतौर चीफ़ गेस्ट आने का और रेमको स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनिजिंग डाइरेक्टर श्री बी एम मित्तल ने अध्यक्षता निभाई |
श्री हरदीप सिंह बांग्गा व श्री सज्जन सिंह जी को समाज में अपने सहयोग के लिए व प्रयास के लाभों को जन जन तक पहुंचाने के लिए “ जुवेल ऑफ प्रयास अवार्ड 2015” से सम्मानित किया व समाज के उत्थान और संघर्षपूर्ण जीवन में प्राप्त उपलब्धियों के लिए श्रीमती विमल चावला व श्री जगजीत सिंह लांबा जी को “ प्रयास रोल मॉडल ऑफ सोसाइटी अवार्ड 2015” से सम्मानित किया गया |
फ़रीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री नवदीप चावला ने भी प्रयास की सराहना करते हुए सभी उपस्थित फ़रीदाबाद इंडस्ट्रीज व सम्पन्न व्यक्तियों से प्रयास को आर्थिक सहाएता के लिए आग्रह किया |
अंत  में  सभी  फरीदाबाद  वासियों का उनके साथ के लिए कृतज्ञ भाव से श्री जगत मदान जी ने प्रयास सोसाइटी को प्रगति पथ पर आग्रसर बने रहने व निशुल्क शिक्षा को निरंतर गति देने के लिए सभी को अपनी  अपनी  हैसियत अनुसार  समाज  के प्रति दायित्व निर्वाह के  लिए  समर्थन देने के  लिए  भी  आग्रह  किया ।

LEAVE A REPLY