-संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर रोल मॉडल बने प्रशांत
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। संघ सेवा आयोग की परीक्षा में 267वां स्थान हासिल करने वाले प्रशांत नागर ने न केवल पूरे तिगांव विधानसभा क्षेत्र को बल्कि पूरे जिले को गौरवांवित किया है। उक्त वाक्य तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने प्रशांत के गांव शाहबाद में उन्हें सम्मानित करते हुए कहे। राजेश नागर ने कहा कि संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर युवाओं के लिए प्रशांत रोल मॉडल बने हैं।
उन्होंने प्रशांत सागर का स्वागत करते हुए उनका व उनके परिजनों का मिठाई खिलाई कर स्वागत किया तथा उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि प्रशांत ने ऐसे बच्चों को भी उत्साहित किया है जोकि मध्यम वर्ग से संबंध रखते हैं तथा विषम परिस्थितियों में पढऩे को विवश हैं। ऐसे बच्चों को यह संदेश मिला है कि कड़ी मेहनत और बुलंद हौंसलों से सफलता भी कदम चूमती है और प्रशांत इसका जीता जागता उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत के मां-बाप के संस्कार और गुरुजनों की मेहनत और बुजुर्गों की दुआओं ने आज प्रशांत को ये मुकाम दिया है। प्रशांत की इस उपलब्धि पर उनके यहां बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं उनके माता-पिता भी अपने बच्चे की इस सफलता पर फूले नहीं समा रहे। प्रशांत का स्वागत करने पहुंचे भाजपा नेता राजेश नागर के साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर महाशय संतराज नागर, खुशीराम, दयाराम, धर्मप्रकाश नागर, अमन नागर, डा. कर्मवीर बुआपुर, फिरे चंदीला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।