-नवरात्र के दूसरे दिन हुई मां ब्रह्मचारिणी के स्वरूप की पूजा-अर्चना
-छात्रों ने मांगी अच्छे नंबर से पास होने की मन्नत
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मंदिरों में मां ब्रह्मचारिणी की अराधना की गई। दूसरे दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना कर मन्नत मांगी। मंदिर जय माता दी के जयकारोंं से गुंजायमान हो उठे। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। वहीं मंदिर में भीड़ होने के बाद भी लोग लाइन में लगकर अपने बारी आने का इंतजार करते रहे। वहीं छात्रों के परीक्षा होने के कारण मंदिरों में छात्र भक्त अधिक नजर आएं। छात्रों ने परीक्षा मे अच्छे नंबर आने के लिए मां से प्रार्थना की। भक्त दिन भर मंदिर में हवन-यज्ञ करवाते रहे। जिन श्रद्धालुओं ने घर पर अखंड ज्योत रखी थी उन्होंने घर पर पुजारियों को बुलाकर विशेष पूजा-अर्चना करवाई। एनआईटी एक स्थित महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में मां ब्रह्मचारिणी के स्वारूप की पूजा-अर्चना की गई। इस मौके मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां अपने सभी भक्तों को आशिर्वाद देती है। वहीं मंदिर जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है उसकी सभी मुराद पूरी होती है। साथ ही सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिध्दाता आश्रम, धोबीघाट स्थित महाकाली मंदिर, श्री राम मंदिर, शेरवाला मंदिर में भी नवरात्र की पूजा की गई।
#बांके बिहारी मंदिर में होती है विशेष पूजा
एनआईटी पांच स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में दूसरे दिन नवरात्र की पूजा-अर्चना की गई। मंदिर में नवरात्र के मौके पर हिमाचल से मां ज्वाला जी रूपी ज्योति लाई जाती है और उसकी स्थापना कर पूजा-अर्चना की जाती है। मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी ने बताया कि नवरात्र के मौके पर मंदिर में हर बार ज्वाला जी से ज्योति लाई जाती है और नौ दिन पूजा के बाद उस ज्योति को वापिस वहीं रखा जाता है। उन्होंने बताया कि मंदिर में नवरात्र की विशेष पूजा की जाती है। मंदिर की मान्यता है कि यहां जो भी नवरात्र में नौ दिन पूजा करता है। उसकी हर मराद पूरी होती है।
#फलों के दाम में हुई बढ़ोत्तरी
नवरात्र के मौके पर एकाएक फलों के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। फल विक्रेता ने बताया कि नवरात्र के दिनों में फलों की खपत बढ़ जाती है। जिससे इनके दाम में तेजी आती है। दुकानदार ने बताया कि पीछे से ही फल महंगा आ रहा है इसलिए उन्हें भी महंगा बेचना पड़ रहा है। फलों के दाम दूगने तक बढ़ गए है। जिससे ग्राहक केवल जरूरत अनुसार ही खरीद रहा है। वहीं जूस के दाम भी बढ़ गए है।
#फलों के दाम
फल पहले अब
संतरा 30 70
अंगूर 80 100
सेब 100 120
बेर 20 40
केला 50 80