Todaybhaskar.com
Faridabad| परिर्वतन रथयात्रा में शामिल प्रदेश के आला नेताओं के स्वागत के लिए फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने परिवर्तन रैली का ही आयोजन कर डाला। जिसके आकर्षण में लोग कांग्रेस की ओर मुडऩे लगे हैं।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व में पार्षद रहे लखन कुमार सिंगला इस बार विधानसभा जाने के लिए लगभग तैयार हैं। उनके समर्थकों का मानना है कि कांग्रेस से टिकट की देरी है, हम लखन भैया को विधानसभा पहुंचाए बिना आराम नहीं करेंगे। सिंगला ने सेक्टर 16 की अनाज मंडी में परिवर्तन रैली का आयोजन किया है। यह रैली कई मायनों में खास होने वाली है। सबसे पहली बात कि सिंगला ने इस रैली के साथ ही विधानसभा चुनावों की बिगुल फूंक दिया है।
पिछले पांच दिनों में उन्होंने जिस प्रकार विधानसभा के क्षेत्रों का दौरा किया है। उसे देखकर विरोधी भी कहने लगे हैं कि सिंगला ने छह महीने पहले ही विधानसभा का प्रचार शुरू कर दिया लगता है। वह न केवल लोगों की समस्याओं को लेकर उन्हें टोकते हैं बल्कि उसका समाधान भी बताते हैं।
यही कारण है कि लोग उनके साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़ते हैं। एक समर्थक का कहना है कि आप देखना परिवर्तन रैली नहीं रेला साबित होगी, जिससे वास्तव में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। सिंगला जी की रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। जो प्रदेश आलाकमान को यह बताने में कसर नहीं छोड़ेंगे कि आपकी पहली जीत फरीदाबाद विधानसभा से होगी।
#प्रदूषण को लेकर निशाने पर रहे मंत्री
सिंगला के सामने संभावित प्रतिद्वंदी भाजपा के मौजूदा विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री विपुल गोयल ही रहने वाले हैं जो सिंगला के निशाने पर रहे हैं। वास्तव में मंत्री विपुल गोयल के पास पर्यावरण मंत्रालय भी है जो उनके गले की फांस बना हुआ है। विश्व स्तर पर प्रदूषण को लेकर जिस प्रकार फरीदाबाद की बदनामी हो रही है। उसका पूरा ठीकरा मंत्री विपुल गोयल पर फोड़ा जाता है। जिसे लेकर सिंगला जनता के बीच लगातार बने हुए हैं। उनका कहना है कि फरीदाबाद की इससे बुरी स्थिति कभी नहीं रही। भाजपा के नेता कहते हैं कि वास्तव में प्रदूषण कंस्ट्रक्शन की धूल मिट्टी के कारण होता है। लेकिन लोग कहते हैं कि फरीदाबाद में न तो कोई सरकारी विकास का कोई बड़ा प्रोजेक्ट बन रहा है और न ही रियल एस्टेट में इतना दम है कि यहां कंस्ट्रक्शन की धूल मिट्टी उड़े। वास्तव में यह नाकारा लोगों की कामयाबी की दास्तां है जिसने फरीदाबाद की दुनिया भर में नाक कटवाने में बहुत मेहनत की है।