पीएम 2.5 का स्तर पहुंचा 470, पर्यावरण मंत्री नहीं संभाल पा रहे शहर

पीएम 2.5 का स्तर पहुंचा 470, पर्यावरण मंत्री नहीं संभाल पा रहे...
environment minister vipul goel,

Todaybhaskar.com
Faridabad। आद्यौगिक नगरी में लोगों का सांस फूलने लगा है और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल राजनिति करने में व्यस्त है। दिवाली के बाद शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है लेकिन पर्यावरण मंत्री की ओर से अब तक शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए कोई ठोस योजना तैयार नहीं की गई है। रविवार को पीएम 2.5 का स्तर सुबह के समय 470 जबकि शाम के समय यह 461 दर्ज किया गया है। जो कि पूरे देश में सबसे ज्यादा है।
बताते चले कि दिवाली को गए चार दिन बीत चुके हैं लेकिन शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि लोगों का सांस लेना तक दुर्भर हो गया है। पिछले दो साल से इसी तरह औद्योगिक नगरी का दम घुट रहा है लेकिन पर्यावरण मंत्री मात्र एक शहर को नहीं संभाल पा रहे हैं। तो पूरे राज्य का क्या हाल हो रहा होगा।
हाल ही में पूरी दुनिया में फरीदाबाद को सबसे प्रदूषित शहर का तमगा दिला चुके पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल सिर्फ नगर-निगम पर जिम्मेदारी डाल कर अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैं। वहीं चिकित्सक लोगों को सुबह-शाम की सैर न करने की सलाह दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY