गृहलक्ष्मी को प्रसन्न कर पाएं, देवी लक्ष्मी की कृपा 

गृहलक्ष्मी को प्रसन्न कर पाएं, देवी लक्ष्मी की कृपा 
jyotishacharya dr pankaj tripathi
ज्योतिषाचार्य डॉ. पंकज त्रिपाठी
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। जिस घर में गृहलक्ष्मी प्रसन्न और खुशहाल रहती है। उस घर में देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस यह चार चीजें अपनी गृह लक्ष्मी को समय-समय पर देनी चाहिए। ज्योतिषाचार्य डॉ. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि ज्योतिषशास्त्र के अलावा मनुस्मृति और पुराणों में भी बताया गया है कि जिस घर में गृहलक्ष्मी प्रसन्न रहती है, उस घर में देवी लक्ष्मी सदैव धन-धान्य बनाए रखती हैं, और जहां इनका मन दुखी होता है वहां धन की परेशानी और कठिनाइयां होने लगती है। इसलिए बुधवार या शुक्रवार के दिन गृहलक्ष्मी को वस्त्र भेंट करना चाहिए। गृहलक्ष्मी के अलावा बहन-माता या अन्य सुहागिन स्त्री को भी वस्त्र देना शुभ फलदायी होता है।
डॉ. पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शास्त्रों में वर्णन है कि आभूषण के बिना देवी की पूजा संपन्न नहीं होती है। सुहाग सामग्री जैसे सिंदुर, बिंदी, चुडिय़ां उपहार में देने से सौभग्य बढ़ता है इससे देवी अति प्रसन्न होती है, इसलिए समय-समय पर इन्हें उपहार स्वरूप यह सामान देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि गृहलक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इन उपहारों के अलावा सम्मान का उपहार देकर भी आप गृहलक्ष्मी को प्रसन्न एवं खुश रख सकते हैं।
-अधिक जानकारी के लिए पाठक इस पते पर भी संपर्क कर सकते हैं।
हाउस नंबर-741, सेक्टर-22, फरीदाबाद-05
मोबाइल नंबर-9312686868, 9312686867

LEAVE A REPLY